संवेदनहीनता: प्लेटफॉर्म पर लेटे यात्रियों पर आधी रात डाला ठंडा पानी, सर्दी में पानी पड़ते ही सहम गए बच्चे-बुजुर्ग
राजधानी लखनऊ स्थित चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर आठ व नौ पर ट्रेन के इंतजार में सो रहे यात्रियों को सफाईकर्मियों ने सर्दी में पानी डालकर जगाया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अफसरों ने सफाईकर्मियों को फटकारा। ऐसा दोबारा ऐसी हरकत न करने की हिदायत दी। सोशल मीडिया एक्स पर राजू यादव ने डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा को वीडियो शेयर किया है। इसमें सफाईकर्मी प्लेटफॉर्म धुलने के लिए सो रहे यात्रियों पर पानी डालकर जगा रहे हैं।
जिन यात्रियों पर पानी डाला गया, उनमें बच्चे भी शामिल हैं। सफाईकर्मियों का कहना है कि दिन में भीड़ होती है। इसलिए रात में प्लेटफॉर्म की धुलाई व सफाई का काम किया जाता है। चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नबंर 8-9 पर सफाईकर्मियों की संवेदनहीनता से ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को खासी दिकक्तों का सामना करना पड़ा। चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नबंर 8-9 पर देर रात सफाईकर्मी पानी डालकर सफाई करने पहुंचे। बताया गया कि दिन में भीड़ अधिक होने से रात में धुलने का काम किया जाता है।