गाँव-गाँव में आ रहा है अन्नपूर्णा सुपर मार्केट, 68 मॉडल शॉप्स तैयारी में
अन्नपूर्णा सुपर मार्केटें जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में खुलने जा रही हैं, जिसके तहत लोग अंत्योदय और खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन के साथ सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। यहां लोग आधार कार्ड, पहचान पत्र, पेन कार्ड, पेंशन और अन्य योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं और इसके साथ ही विभिन्न सेवाओं का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही, यह सुपर मार्केट स्थानीय लोगों को रोजगार भी प्रदान करेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा।
जनपद में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 68 मॉडल शॉप का निर्माण शुरू है, जिसमें आम जनता को सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन करने का सुविधानुसार सुविधा मिलेगी। इन शॉपों से सरकारी दरों के साथ-साथ निशुल्क राशन का भी वितरण होगा, जिससे स्थानीय लोगों को और भी लाभ होगा।
जल्दी ही पूरे प्रदेश में अन्नपूर्णा सुपर मार्केट योजना का शुभारंभ होने वाला है, जिससे लोगों को सरकारी सुविधाओं का बेहतर उपयोग करने में मदद मिलेगी।