बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड का एक और शूटर पुलिस मुठभेड़ में हुआ ढेर
प्रयागराज। दिन दहाड़े घर के सामने फ़िल्मी अंदाज में जिस अंदाज में खुंखार शूटरों ने उमेश पाल और उनके सरकारी गनर को बम और गोलियों से भूना था, उसी अंदाज में योगी बाबा की पुलिस उन्हें खोज खोजकर मिट्टी में मिलाने का कार्य कर रही है। पहले क्रेटा कार चलाने वाला अरबाज़ को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया और दूसरे शूटर सदाकत जो प्रयागराज के मुस्लिम हॉस्टल में रहता था, जहाँ उमेश पाल की हत्या की योजना बनी थी, उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस ने तीसरे शूटर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है।
पुलिस द्वारा इस बार जिसे अपना निशाना बनाया वह उमेश पाल की हत्या करने आए शूटरों में विजय उर्फ उस्मान रहा, जिसने उमेश पाल और उनके गनर को सबसे पहले गोली मारी थी। इस घटना से योगी राज में कानून ब्यवस्था पर सवाल खड़े हुए तो बाबा योगी आदित्यनाथ एकदम से तमतमा उठे और विधानसभा के अन्दर माफियाओं और अपराधियों को मिट्टी में मिलाने का हुक्म दिया तो बाबा की पुलिस भी सक्रिय हो गयी। फिर क्या था, सूबे में अपराधियों और माफियाओं को नेस्तनाबूत करने की मुहीम शुरू हुई। जिस माफिया अतीक अहमद के आतंक से अधिकारियों में भय ब्याप्त रहता था और वही अधिकारी वर्ग माफिया अतीक अहमद की बैंड बजाने में संकोच नहीं कर रहे हैं। आतंक का पर्याय बन चुके अतीक फेमिली को उनकी औकात बताने का कार्य योगी राज में किया जा रहा है। अतीक और उनके गुर्गों को जमींदोज किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक बड़ी खबर समाने आ रही है, उमेश पाल की हत्या में शामिल एक और शूटर एनकाउंटर में ढेर हो गया है। आज सुबह-सुबह कौंधियारा थाना क्षेत्र में क्राइम ब्रांच की टीम और शूटर विजय उर्फ उस्मान चौधरी के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से उस्मान गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे घायल अवस्था में स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभी तक उमेश पाल हत्याकांड मामले में एक आरोपी अरबाज पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो चुका है, जबकि मुस्लिम हॉस्टल से एक आरोपी सदाकत को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। मृतकों के परिजनों सहित प्रदेशवासियों को भरोसा है कि योगी बाबा के राज में माफियाओं और अपराधियों की कमर तोड़ दी जायेगी। योगी बाबा भी प्रदेशवासियों के भरोसे को बनाये रखना चाहते हैं। चूंकि योगी बाबा की इसी अदा से दूसरे प्रदेश की जनता भी उन्हें चाहने लगी है जो पीएम मोदी के बाद उनके स्थान पर देखना चाहती है।
जानकारी के मुताविक उमेश पाल की हत्या करने आए शूटरों में विजय उर्फ उस्मान ही था, जिसने उमेश पाल और उनके गनर को पहली गोली मारी थी। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। माफिया आतीक और उनकी पत्नी सहित उनके दो बेटों समेत भाई अशरफ को उमेश पाल और दो सरकारी गनर की हत्या में नामजद किया गया है। दो बेटों को पुलिस उठाई थी, जिसे बाद में लावारिश हालत में मिलने पर उन्हें बाल सुधर गृह में भेज देने का पुलिस द्वारा दावा किया गया। दरअसल, उमेश पाल की हत्या के 10 दिन हो गए हैं। अभी तक कई शातिर अपराधी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तेवर को देखते हुए पुलिस भी जल्द से जल्द आरोपियों का या तो एनकाउंटर करने का प्लान बना रही है या तो उन्हें गिरफ्तार करने का प्लान बना रही है। पुलिस और एसटीएफ की कई टीमें 6 राज्य के 50 जिलों में छापेमारी कर रही हैं। मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में छापेमारी जारी है। झारखंड, बिहार और हैदराबाद में भी छापेमारी चल रही है।