एंटी करप्शन टीम की हिरासत में आरोपी पेशकार उत्तरप्रदेशसुल्तानपुर एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए एसडीएम के पेशकार को रंगे हाथ दबोचा, जमीन बंटवारे के मुकदमे में मांगी थी रिश्वत By Mahfooz Khan On Dec 3, 2024 262 सुल्तानपुर। एसडीएम न्यायालय के पेशकार ने भूमि बंटवारे के मामले के एक मुकदमे में पीड़ित पक्ष से स्टे दिलाने के नाम पर रिश्वत मांगी। पीड़ित ने मामले की शिकायत अयोध्या मंडल की एंटी करप्शन टीम से की। इसके बाद एंटी करप्शन टीम ने सोमवार को एसडीएम कोर्ट के बगल में पेशकार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ गोसाईगंज थाने में केस दर्ज कराया गया है। स्थानीय तहसील क्षेत्र के पारसपट्टी गांव निवासी अलाउद्दीन का एसडीएम जयसिंहपुर के न्यायालय में भूमि के बंटवारे का एक मुकदमा चल रहा है। अलाउद्दीन का आरोप है कि उसी मुकदमे में स्टे दिलाने के लिए पेशकार समरजीत पाल निवासी माधवपुर छतौना थाना गोसाईगंज उनसे एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग कर कर रहा था। इसकी शिकायत उन्होंने बीते दिनों अयोध्या एंटी करप्शन टीम से की थी। शिकायत करने के बाद सक्रिय हुई एंटी करप्शन टीम अयोध्या से सोमवार को जयसिंहपुर तहसील पहुंची। टीम ने अलाउद्दीन के पुत्र अली इदरीश को पांच हजार रुपये देकर पेशकार को एडवांस देने के लिए भेजा। अली इदरीश ने पेशकार समरजीत को न्यायालय के बगल में बुलाया। वहां उसने एडवांस के रूप में पेशकार को पांच हजार रुपये दिए। पैसा हाथ में लेते ही पेशकार को एंटी करप्शन टीम ने दबोच लिया। आरोपी पेशकार को गोसाईगंज थाने ले जाया गया। वहां उसके खिलाफ केस दर्ज कराने के बाद टीम उसे अपने साथ लेकर अयोध्या चली गई। टीम प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि पेशकार ने पांच हजार रुपये की रिश्वत ली है। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। नियमानुसार की जाएगी कार्रवाई… पेशकार किस मुकदमे के मामले में रिश्वत ले रहा था, इसकी जानकारी नहीं है। एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई के बारे में पता चला है। इसकी रिपोर्ट विभागीय स्तर पर उच्चाधिकारियों को भेजी गई है। नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी। अपराध 262 Share