प्रयागराज में लेटे हनुमान मंदिर कॉरिडोर में अचानक पहुंची आर्मी, बंद करवाया निर्माण कार्य, लेकिन क्यों

प्रयागराज में बंधवा के लेटे बड़े हनुमान जी मंदिर कॉरिडोर का निर्माण काम सेना ने बंद करा दिया। आर्मी के आधा दर्ज जवान अचानक मंदिर परिसर में पहुंचे और निर्माण काम बंद करा दिया। साइट पर मौजूद कारीगरों को जवानों ने बिना अनुमति के दोबारा कॉरिडोर का निर्माण न करने की भी हिदायत दी। दरअसल, महाकुंभ के समय मंदिर कॉरिडोर फेज वन का काम पूरा हो चुका था। महाकुंभ बीतने के बाद फेज 2 का काम शुरू होना था लेकिन सेना ने काम को रुकवा दिया है।

आखिर क्या है इसके पीछे की वजह…

जहां विवाद है वहां मंदिर है। मंदिर के बगल में मुगल कालीन किला बना हुआ है। उस किला पर सेना का अधिकार है। हनुमान मन्दिर भी किला से सटा हुआ है और इससे यह साबित हो रहा है कि मंदिर परिसर की जमीन सेना की है। दूसरी तरफ फेज 2 के निर्माण कार्य मे कोई गड़बड़ी होती तो उस पर रोक लगाने के लिए पीडब्ल्यूडी की टीम जाकर के वहां पर निर्माण कार्य रोकती लेकिन सेना को उतर के निर्माण कर रोकना पड़ा।

बताया जा रहा है कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण और सेना के बीच में जमीन को लेकर एक समझौता हुआ था। इस समझौते के तहत पीडीए खरा नहीं उतरा। इस वजह से सेना के जवानों को ग्राउंड पर पहुंचकर निर्माण कार्य को रोकना पड़ा। सेना के आधा दर्जन से अधिक जवान बुधवार दोपहर 12 बजे के आसपास मंदिर परिसर पहुंचे थे। उन्होंने निर्माण कार्य बंद कराया। बताया गया कि जमीन को लेकर सेना और पीडीए के बीच हुए समझौते में हो रही देरी के कारण कार्य ठप कराया गया है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों और सेना के उच्च अधिकारियों के बीच हुई बातचीत फेल हो गई। पीडीए की ओर से 32 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि खर्च करके संगम क्षेत्र में लेटे हनुमान मंदिर कॉरिडोर का निर्माण कराया जा रहा है।

कॉरिडोर की निर्माण में सेना की जमीन आ रही है। इसके बदले में सेना को नेहरू पार्क के पास जमीन देने पर समझौता हुआ है। अभी तक पीडीए की ओर से सेना को जमीन बदले मे नहीं दी गई है। महाकुंभ के पहले लेटे हनुमान मंदिर कॉरिडोर के प्रथम फेज का निर्माण प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से लगभग पूरा किया जा चुका है। फिनिशिंग का काम चल रहा है जिसे बंद कराया गया है। दूसरे फेज के निर्माण में मंदिर के गर्भगृह और विशाल मंडप का निर्माण होना है।

पीडीए सचिव अजीत सिंह ने बताया, ‘लेटे हनुमान मंदिर कॉरिडोर के निर्माण को सेना की ओर से बंद कराया गया है। सेना के उच्च अधिकारियों से बातचीत चल रही है। जल्द ही आपसी सहमति से निर्माण शुरू हो जाएगा। जमीन के अदला-बदली की प्रक्रिया अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। समझौते के अनुसार नेहरू पार्क के पास जल्द से जल्द सेना को जमीन दे दी जाएगी।

जब न्यूज़ 18 का कैमरा हनुमान मन्दिर की फेज 2 के काम की पड़ताल करने पहुंचा तो पता चला जिस निर्माण कार्य को करने के लिए 100 से अधिक कर्मचारी और मजदूर लगे रहते थे, वहां अब सन्नाटा पसरा हुआ है। मौके पर एक प्रोजेक्ट मैनेजर और 3 इंजीनियर सुपरवाइजर मौजूद थे. प्रोजेक्ट मैनेजर का कहना कि हम लोग ऊपर से आए ऑर्डर को फॉलो करते हैं। अभी काम बंद के ऑर्डर मिले हैं। जैसे वापस काम चालू करने के ऑर्डर मिलेंगे, काम शुरू हो जाएगा।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     51 लाख की बीमा राशि लिए दिव्यांग की निर्मम हत्या, हादसा दिखाने की कोशिश नाकाम     |     प्रतापगढ़ में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत अंतू बाजार से घर लौट रहा था किसान, चालक मौके से फरार     |     रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार चचेरे भाइयों की मौत     |     कोर्ट जा रहे अधिवक्ता को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर     |     प्रयागराज में लेटे हनुमान मंदिर कॉरिडोर में अचानक पहुंची आर्मी, बंद करवाया निर्माण कार्य, लेकिन क्यों     |     शादी से पहले ही युवती को किया अगवा, पुलिस ने गांव के ही चार सगे भाईयों के खिलाफ दर्ज की FIR     |     सरोजनी नगर की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई लोगों के फंसे होने की आशंका     |     ज्वेलरी शोरूम में लूट; सराफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या     |     सिपाही ने की पांच शादी, छठा विवाह करने से पहले थाने पहुंच गई पांचवीं पत्नी; पुलिस के सामने खोला बड़ा राज     |     नैनीताल कांड: दर्दनाक कहानी, भागती दुनिया में 10 दिन घुटनों के बल रेंगती रही पीड़िता; डॉक्टरों ने तड़पने को छोड़ा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000