गवाही देने के लिए घर आए सेना के जवान की गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में अपराध की एक खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां एक फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, मृतक फौजी छुट्टी लेकर हत्या के एक मामले में कोर्ट में गवाही देने के लिए आया था। जानकारी के मुताबिक, फौजी के सिर और सीने में गाली मारी गई है। पुलिस ने इस पूरी वारदात को लेकर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में।
क्या है पूरा मामला…
हत्या की ये वारदात सहारनपुर के थाना रामपुर मनिहारन के अंतर्गत मुड़ीखेड़ी गांव से सामने आई है। पुलिस के मुताबिक, हत्या के एक मामले में गवाही देने आए एक फौजी 27 वर्षीय विक्रांत गुर्जन जो कि जम्मू में तैनात था, उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रात को टहलने निकला था फौजी…
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मृतक फौजी विक्रांत गुर्जन चार दिन की छुट्टी लेकर गांव आया था। विक्रांत बुधवार की रात को भोजन करने के बाद बाहर टहलने निकला था। वह काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे फोन किया, लेकिन उसका फोन बंद आया। इसके बाद अगले दिन गुरुवार को गांव के चकरोड पर खेतों की ओर जा रहे ग्रामीणों ने सड़क के किनारे विक्रांत का शव देखा। उन्होंने इसकी सूचना परिजनों को दी।
चचेरे भाई की हत्या का मुख्य गवाह था मृतक…
पुलिस के मुताबिक, मृतक फौजी विक्रांत के सिर और सीने में गोली लगी हुई थी। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने बताया है कि उसके चचेरे भाई की 4 साल पहले चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। इस मुकदमे में विक्रांत मुख्य गवाह था।