रिश्वत मामले में रामगंज थाने का SI निलंबित; अमेठी में अपहरण केस में आरोपी की मदद के लिए 70 हजार रुपए मांगने का ऑडियो हुआ वायरल
अमेठी के रामगंज थाने में तैनात दरोगा रामकरन प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है। एक युवती के अपहरण मामले में आरोपी की मदद के लिए 70 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का उनका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
ऑडियो में दरोगा एक युवक से उसके भाई को जेल से जल्दी छुड़वाने और मुकदमे में राहत देने की एवज में पैसे मांग रहे हैं। यह मामला एक युवती के अपहरण और जबरन विवाह के दबाव से जुड़ा है। ऑडियो में युवक कहता है कि वह पहले ही इंस्पेक्टर को रुपए दे चुका है। इस पर दरोगा कहता है कि वह मेरे अधिकारी हैं, लेकिन विवेचक मैं हूं।
युवती के पिता की शिकायत पर शहजाद, अरमान, सलमान और इमरान के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था। एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया ऑडियो संज्ञान में आया है। दरोगा रामकरन प्रसाद को निलंबित करते हुए मामले की जांच एएसपी हरेंद्र कुमार को सौंपी गई है। आरोपी पहले से ही जेल में है और मामले की पारदर्शी जांच की जा रही है।