इंडिया गठबंधन के एक और नेता के बिगड़े बोल,कहा-जमीन पर करना है कब्जा तो खड़ी कर दो बजरंगबली की मूर्ति, वीडियो वायरल
गोंडा । नवगठित इंडिया गठबंधन में शामिल झारखंड के पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू ने बजरंगबली को लेकर विवादित बयान दिया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता ने बजरंगबली को लैंड एक्विजिशन ऑफीसर कहा है। कहीं भी कोई जमीन में झमेला है,या जमीन पर कब्जा करना है। उस जगह पर लैंड एक्विजिशन ऑफीसर यानी बजरंगबली को खड़ा कर दो। कहा कि उन्होंने जिला के डीसी को फोन कर कहा कि 2 दिन के अंदर इस ऑफिसर (भगवान बजरंगबली) को आदिवासियों की जमीन से हटाए। अन्यथा आदिवासी इतना तीर चलाएंगे की पता नहीं चलेगा कि तीर आगे से चल रहा है कि पीछे से चल रहा है। जब उनका यह बयान सोशल मीडिया में वायरल हो गया तो हेमलाल मुर्मू ने कहा कि उनके वीडियो से छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है। इसका गलत मतलब निकाला जा रहा है।
बता दें की कुछ दिन पहले ही तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि इंडिया गठबंधन के एक और नेता ने बजरंगबली को लेकर विवादित बयान दे दिया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमलाल मुर्मू के बयान पर सनातन समाज के बीच आक्रोश है। हालांकि विवादित बयान का वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व मंत्री ने कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर प्रचारित किया जा रहा है।बरहाल हेमलाल मुर्मू द्वारा बजरंगबली पर दिए गए टिप्पणी बयान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
बजरंगबली की मूर्ति को खड़ा किया…
गोड्डा जिले में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू ने आदिवासियों की जमीन लूटे जाने की बात कहते हुए कहा कि राजमहल अनुमंडल के तालझारी के चपाल क्षेत्र में करीब 300 एकड़ आदिवासियों की जमीन को रातों-रात रिफ्यूजी को बंदोबस्त कर दिया गया।इतना ही नहीं इस दौरान उस जमीन पर लैंड एक्विजिशन ऑफिसर को खड़ा कर दिया गया। हेमलाल मुर्मू ने कहा कि यह पदाधिकारी कौन हैं,आप समझ रहे हैं न,अरे बजरंगबली, वहां बजरंगबली की मूर्ति को खड़ा कर दिया गया है।
बजरंगबली की मूर्ति लगाकर हड़पी जा रही जमीन…
हेमलाल मुर्मू ने कहा कि स्थानीय सीओ को उसे स्थल से मूर्ति को हटवाने का निर्देश दिया है। हेमलाल ने कहा कि जमीन पर कब्जा करने की नीयत से बजरंगबली की मूर्ति लगाकर हड़पा जा रहा है। राजमहल एसडीओ और सीओ को साफ शब्दों में कह दिया कि इस पदाधिकारी यानी बजरंगबली की मूर्ति को हटाइए। ले जाना है तो अपने कार्यालय में ले जाइए। वहां जितनी पूजा करनी है कीजिए। हेमलाल मंत्री ने धमकी भरे लहजे में कहा कि नहीं तो आदिवासी तीर धनुष लेकर पहुंच जाएंगे। उस जगह पर इतना तीर चलेगा कि समझ नहीं पाएंगे कि तीर आगे से चल रहा है कि पीछे से चल रहा है।
तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा बयान…
बजरंगबली को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू ने कहा कि उनके बयान को सोशल मीडिया पर तोड़ मरोड़ कर प्रचारित किया जा रहा है। उन्होंने किसी भी देवी देवता को लेकर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की है। हेमलाल ने अपने बयान को मैनिपुलेट करके प्रसारित करने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी ओर पूर्व मंत्री और इंडिया गठबंधन के नेता हेमलाल मुर्मू द्वारा बजरंगबली पर दिए गए विवादित बयान को लेकर विभिन्न हिंदू संगठन से जुड़े नेताओं ने निंदा करते हुए हेमलाल मुर्मू पर कार्रवाई करने की मांग की है। बताते चलें कि हेमलाल मुर्मू की पहचान एक आंदोलनकारी नेता के रूप में है। झारखंड के बरहेट विधानसभा सीट से हुए चार बार के विधायक और राजमहल लोकसभा सीट से एक बार सांसद निर्वाचित हो चुके हैं। संथाल परगना के सबसे मजबूत और कद्दावर नेताओं में हेमलाल मुर्मू गिनती की जाती है।