हापुड़ की घटना को लेकर बार एसोसिएशन ने तहसील प्रांगण में फूंका पुतला
हापुड़ कांड को लेकर बल्दीराय तहसील बार एसोसिएशन के आवाहन पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता सड़क पर उतर आए अध्यक्ष मनोज सिंह और महामंत्री धुर्वराज पाडे के नेतृत्व में तहसील के समस्त अधिवक्ता तहसील परिसर पहुंचे और युपी पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज सिंह के नेतृत्व में व्यापक धरना प्रदर्शन किया गया। सभी अधिवक्ताओं ने बल्दीराय तहसील से नहर चौराहा थाना मोड बलदीराय रामलीला मैदान होते हुए तहसील परिसर में आकर प्रदर्शन को समाप्त किया और परिसर में ही प्रमुख सचिव के प्रतिमात्मक पुतले का दहन किया । बार एसोसिएशन द्वारा जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक हापुड़ के स्थानांतरण और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मनोज सिंह ने अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लिए जाने और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट यूपी में लागू किए जाने की आवाज उठाई। इस अवसर परअधिवक्ता राधेश्याम श्रीवास्तव अनिल यादव बद्री शुक्ला श्रीकान्त धर्मेन्द्र सिह राम सुमिरन वै स्य द्वारिका यादव अजय दुबे अनफाल अहमद प्रदीप पांडे अफजल खान अखिलेश पाठक आनंद तिवारी पवन दुबे विकास मिश्रा सर्वोदय सिंह कृपा शंकर पाठक अविनाश तिवारी गिरजा शंकर यादव कृष्ण कुमार तिवारी आलोक श्रीवास्तव अरविंद मिश्रा श्रीकांत दुबे प्रदीप सोनकर जय शंकर पांडे संजय सिंह राजेश सिंह समेत बड़ी संख्या में तहसील के अधिवक्ता मौजूद रहे।