Bareilly_lok_sabha_seat: लोकसभा चुनाव-2024 में बरेली लोकसभा सीट पर 57.88 फीसदी मतदान हुए, जबकि साल-2019 में मतदात प्रतिशत 59.46 फीसदी रहा
बरेली लोकसभा सीट पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग के सारे इंतजाम धड़ाम हो गए। राजनीतिक दलों और स्वयंसेवी संस्थाओं के जागरूकता के दावों की हवा निकल गई। आयोग ने मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए निजी वाहनों के इस्तेमाल की भी छूट दी थी। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक भी किया गया था। सारी कवायद के बाद भी बरेली लोकसभा क्षेत्र में साल- 2019 के मुकाबले इस बार 1.58 फीसदी कम मतदान हुआ।
लोकसभा चुनाव: सारे इंतजाम धड़ाम, बरेली में पिछली बार से भी कम हुआ मतदान
लोकसभा चुनाव-2024 में बरेली लोकसभा सीट पर 57.88 फीसदी मतदान हुए, जबकि साल-2019 में मतदात प्रतिशत 59.46 फीसदी रहा। यानि इस बार 1.58 फीसदी मतदान कम हुआ है। इस बार यह 1.58 फीसदी गिरकर 57.88 फीसदी पर आ गया। साल- 2019 के मुकाबले इस चुनाव में शहर से लेकर देहात तक मतदान का प्रतिशत घटा है।
बरेली में 57% वोट पड़े, 2019 के मुकाबले 2% कम मतदान हुआ; सपा और भाजपा में सीधी टक्कर
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मतदान प्रतिशत घटने का असर हार-जीत के अंतर के साथ चुनाव परिणामों को भी प्रभावित करेगा। बरेली विधानसभा क्षेत्र में इस बार पांच फीसदी कम मतदाताओं ने वोट डाले। मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज और कैंट विधानसभा क्षेत्रों में भी पिछले चुनाव के मुकाबले कम मतदान हुआ है। आंवला लोकसभा सीट के फरीदपुर, दातागंज और शेखूपुर विधानसभा क्षेत्र में दो से तीन फीसदी वोट कम पड़े हैं। आंवला और फरीदपुर विधानसभा क्षेत्रों में भी पिछले चुनाव के मुकाबले कम मतदान हुआ है।