लोकसभा का चुनावी बिगुल बजने से पहले अखिलेश को लगा बड़ा झटका, दो पूर्व विधायक ने दिया इस्तीफा, हुए भगवामय
आगरा। लोकसभा का चुनावी बिगुल बजने से पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव बड़ा झटका लगा है। बाह से पूर्व विधायक व पूर्व सपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन शर्मा,पूर्व विधायक जितेंद्र वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष लाल सिंह लोधी और भगत सिंह बघेल ने शुक्रवार को लखनऊ में भगवामय हो गए। मधुसूदन शर्मा की पहचान एक ब्राह्मण चेहरे के रूप में रही है।भाजपा विधायक डा धर्मपाल ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया।प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सपा नेताओं को पार्टी में शामिल कराया।
आगरा में भरत शर्मा पार्षद निर्दलीय, ऋषभ गुप्ता निर्दलीय, श्रीमती कंचन बंसल निर्दलीय, लाल सिंह कुशवाहा पार्षद निर्दलीय, विमलेश कुमारी पार्षद निर्दलीय, विमलेश प्रजापति पार्षद बसपा, हर्षित शर्मा पार्षद निर्दलीय, दीपक वर्मा पार्षद बसपा, भगवानदास प्रजापति पूर्व मंडल कोऑर्डिनेटर बसपा सहित सैकड़ों विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता महानगर अध्यक्ष भानु महाजन के नेतृत्व में ग्रहण की।
इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपीसिंह बघेल, राज्यसभा सांसद नवीन जैन, महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, पूर्व मंत्री डॉ जीएस धर्मेश, एमएलसी विजय शिवहरे, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, लोकसभा संयोजक टीएन अग्रवाल, लोकसभा प्रभारी सुनील टंडन सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।