विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते पुलिस थाना के SHO को रंगे हाथों किया गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश के जिला बद्दी पुलिस के तहत मानपुरा एसएचओ सब इंस्पेक्टर ललित कुमार को विजिलेंस ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेकर रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई विजिलेंस थाना बद्दी डीएसपी डाॅ. प्रतिभा चौहान ने अमल में लाई है। अब विजिलेंस मामले की आगामी जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार विजिलेंस को शिकायत मिली कि थाना मानपुरा में तैनात सब इंस्पेक्टर माइनिंग मामले को लेकर रिश्वत की डिमांड कर रहा है, जिसके बाद तुरंत टीम ने शिकायतकर्ता के साथ मिलकर जाल बिछाया और थाना प्रभारी को पुलिस स्टेशन के अंदर सीट पर ही रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। अब विजिलेंस आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी, जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एसपी विजिलेंस अजुंम आरा ने मामले की पुष्टि की है।