प्रतापगढ़ में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत अंतू बाजार से घर लौट रहा था किसान, चालक मौके से फरार
प्रतापगढ़ के अंतू थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक सड़क हादसे में 54 वर्षीय किसान की मौत हो गई। कपासी गांव निवासी कमलेश कुमार दुबे शाम 7 बजे अंतू बाजार से घरेलू सामान खरीदकर बाइक से लौट रहे थे।
नगर पंचायत अंतू के सीपी शुक्ला द्वार के पास प्रतापगढ़-जगदीशपुर हाईवे पर चढ़ते समय जनपद मुख्यालय की ओर से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने घायल कमलेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडवा चंडिका पहुंचाया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
खेती-बाड़ी से परिवार का भरण-पोषण करने वाले कमलेश के दो बेटे और एक बेटी हैं। अंतू थाना प्रभारी के अनुसार पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। अज्ञात ट्रक और चालक की तलाश जारी है।