बाइक सवार बदमाशों ने CHC संचालक को गोली मारकर 1.68 लाख लूटे, बैंक से रुपए निकालकर लौट रहा था संचालक
गोरखपुर में बदमाशों ने CHC (ग्राहक सेवा केंद्र) चलाने वाले संचालक को गोली मारकर 1.68 लाख रुपए लूट लिया। कंधे में गोली लगते ही संचालक वहीं गिर पड़ा और बदमाश रुपए लेकर फरार हो गए। दो बदमाशों ने एक ही बाइक पर सवार होकर इस वारदात को अंजाम दिया। घटना बांसगांव इलाके के कौड़ीराम कनइल के बीच में बरडीहा के पास गांव की है। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल CHC संचालक को इलाज के लिए PHC कौड़ीराम ले गई। जहां, डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक, गगहा इलाके के मुसैला के रहने वाले अक्षय चौहान बांसगांव इलाके के कौड़ीराम कनइल गांव में अपने ननिहाल में रहकर ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं।
सोमवार को वे भारतीय स्टेट बैंक कौड़ीराम से 1.68 लाख से निकाल कर कनइल जा रहे थे। अभी वे कौड़ीराम और कनइल के बीच में बरडीहा के पास पहुंचे ही थे कि तभी एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। बदमाश उनके पास मौजूद रुपए छिनने लगे। अक्षय ने जब बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। गोली उनके की बांए कंधे में लगते ही वह बाइक समेत गिर पड़े। इस बीच बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए। चौकी प्रभारी कौड़ीराम अश्विनी चौबे ने बताया, घटना स्थल और आसपास के CCTV कैमरों को खंगाला जा रहा है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।