मृतक युवक की (फाइल फोटो) उत्तरप्रदेशसहारनपुर बाइक सवार बदमाशों ने माइक्रो फाइनेंस कर्मचारी की गोली मारकर की हत्या, पांच लाख 92 हजार रुपये लूटे By Mahfooz Khan Last updated Apr 8, 2025 77 सहारनपुर। सरसावा कस्बे में सोमवार देर रात दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने माइक्रो फाइनेंस कर्मचारी से पांच लाख 92 हजार रुपये लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने फाइनेंस कर्मचारी के पैर में गोली मार दी। फाइनेंस कर्मचारी ने एक बदमाश को पहचानने की बात कही तो बदमाशों ने उसके सीने में गोली मार कर हत्या कर दी और फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। यह है पूरा मामला… सहारनपुर के सर्किट हाउस रोड शारदा नगर निवासी 30 वर्षीय आशीष त्यागी पुत्र सुभाषचंद त्यागी अपने छोटे भाई अभिषेक त्यागी संग मिलकर सरसावा और आसपास के क्षेत्र में माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के लिए किस्त के रुपयों की वसूली करते थे। उनका परिवार मूलरूप से मुजफ्फरनगर के निजामपुर गांव का रहना वाला था। आशीष अविवाहित था और सरसावा में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। आशीष और अभिषेक दिनभर किस्त के रुपये एकत्र कर अगले दिन बैंक में जमा कराते थे। सोमवार रात करीब 10:50 बजे वे क्षेत्र से वसूली कर कमरे पर लौट रहे थे। आशीष बाइक पर था, जबकि अभिषेक अल्टो कार में सवार था। दोनों भाई चिलकाना तिराहे पर पहुंचे तो दो बाइकों पर आए नकाबपोश चार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। बदमाशों ने कार में बैठे अभिषेक से रुपयों से भरा बैग छीन लिया। आशीष ने विरोध करते हुए हाथापाई की तो बदमाशों ने उसके पैर में गोली मार दी। इसी बीच एक बदमाश के चेहरे से कपड़ा हट गया और आशीष ने उसे पहचानने की बात कह दी। इतना सुनते ही बदमाशों ने आशीष के सीने में गोली मार दी और बैग लेकर फरार हो गए। अभिषेक त्यागी भाई आशीष को लहूलुहान हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज पिलखनी ले गए, लेकिन चिकित्सकों उसे मृत घोषित कर दिया। अभिषेक ने बताया कि लूटे गए बैग में करीब पांच लाख 92 हजार रुपये थे। अभिषेक ने सरसावा थाने में लूट और हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। थाना पुलिस सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की पहचान का प्रयास कर रही है। लूट और हत्या में शामिल बदमाशों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अपराध 77 Share