BJP विधायक मंजू त्यागी SDM के सामने नामांकन अधिकारी से विपक्षी उम्मीदवारों के पर्चे लूटकर ले गईं, पुलिस ने सपाइयों पर बरसाई लाठियां
लखीमपुर में गुरुवार को फुडबेहड सहकारी समिति के नामांकन में बवाल हो गया। भाजपा विधायक मंजू त्यागी पर नामांकन पर्चे लूटने का आरोप लगाकर सपा नेताओं ने हंगामा किया। उसके बाद पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो हम लोग जो शुरू हो गई। पुलिस और सिपाहियों के बीच जोर आजमाइश और धक्का मुखी होने लगी पुलिस ने लाठी लगाकर प्रदर्शनकारियों को आगे की तरफ बढ़ने से रोका। तभी सपा कार्यकर्ता पुलिस को धकेलना लगे। पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया सपा कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर मारा।
दरअसल लखीमपुर खीरी की फूलबेहड बी पेक्स सहकारी समिति के चुनाव में भाजपा की महिला विधायक मंजू त्यागी का आरओ की टेबल से पर्चा उठा कर ले जाने का वीडियो सामने आया था। जिसके बाद समाजवादी पार्टी ने प्रशासन पर सत्ता दल की इशारे पर चुनाव में धांधली करवाने और एजेंट के रूप में काम करने का आरोप लगाया।
कहा- वह उपचुनाव में गुरुवार शाम 4:00 बजे तक ही आवेदन पत्र जमा करने का अंतिम दिन है, लेकिन चुनाव अधिकारी लखपेड़ा ,ओयल, फुडबेहड समिति पर ही नहीं बैठ रहे हैं और ना ही फोन ऑन कर रहे हैं। इसको लेकर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने जिला अधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
जिलाधिकारी को सुबह ज्ञापन देने के बाद दो समितियां पर पर्चे दिए गए, लेकिन प्रत्याशियों के पर्चे प्रशासन ने नेताओं के दबाव में दाखिल नहीं होने दिए। मामले को लेकर सपाइयों ने डीएम से कार्रवाई की मांग की। इसके बाद शाम को सपा के कार्यकर्ता फूलबेहड बी पेक्स सहकारी समिति पहुंचे। यहां पर्चा दाखिल करने के दौरान सपा और प्रशासन में झड़प होने लगी इसके बाद लाठी चार्ज शुरू हो गया।