फटा कुर्ता पहनकर गाजियाबाद से लखनऊ पहुंचे BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर, बोले – योगी सरकार में सक्रिय हैं असुरी शक्तियां
लखनऊ। बीते दिनों गाजियाबाद में कलश यात्रा के दौरान पुलिस से हुई झड़प के बाद से लगातार फटा कुर्ता पहनकर घूम रहे लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर मंगलवार को लखनऊ पहुंचे। उन्होंने यूपी प्रेस क्लब में एक प्रेसवार्ता का आयोजन करते हुए मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में 50 हजार से अधिक गाय कट रही हैं। मेरी ओर से इसकी शिकायत कई बार की गई, विरोध किया गया लेकिन कोई अधिकारी इसपर संज्ञान नहीं ले रहा है। उनका आरोप है कि मेरी ओर से लगातार हो रहा इसका विरोध कुछ लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है।
कलश यात्रा के दौरान हुए विवाद पर विधायक ने पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप…
गाजियाबाद से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर फटे कुर्ते में ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे। उन्होंने गाजियाबाद में कलश यात्रा के दौरान हुए विवाद पर अपनी बात रखते हुए पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पुलिस ने रामकथा रुकवा दी और मेरा गिरेबान पकड़कर कुर्ता फाड़ दिया। इतना ही नहीं, कलशयात्रा लेकर जा रही महिलाओं और बहनों के साथ बदतमीजी करते हुए पुलिस की ओर से कलश भी फोड़ दिए गए। उन्होंने कहा कि लोनी में निकल रही परंपरागत यात्रा में अनुमति लेने की कभी जरूरत नहीं होती है। रामकथा के दौरान हम सभी 11000 कलश की यात्रा निकालने वाले थे लेकिन लोनी बॉर्डर पर गाजियाबाद पुलिस ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को बुलाकर उनसे पुछवाया कि हम लिखकर दें कि यदि कलश यात्रा निकलेगी तो विवाद हो जाएगा।
कलश यात्रा के दौरान बरसाई गईं लाठियां, लखनऊ से किसी अफसर के फोन पर हुई ये कार्रवाई…
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि पुलिस की ओर से बनाई गई रणनीति को अंजाम देने से जब मुस्लिम समाज के लोगों ने मना कर दिया तो पुलिस ने मुस्लिम समुदाय को कलश यात्रा के दौरान पत्थर फेंकने की सलाह दी। विधायक ने आरोप लगाया कि यह सब कराने के लिए लखनऊ से किसी बड़े अधिकारी का फोन आया था, जिसके बाद कलश यात्रा में निकल रहीं हमारी बहन और माताओं पर लाठियां बरसाई गईं।
मैं भाजपा का था और भाजपा का ही रहूंगा, लोनी विधायक…
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपनी प्रेसवार्ता में CAA का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि CAA को लेकर लखनऊ में दंगा हुआ, लेकिन गाजियाबाद के लोनी में किसी की भी औकात नहीं है दंगा करने की। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा का था और हमेशा भाजपा का ही रहूंगा। मैं साल-1989 से RSS का स्वयंसेवक हूं। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में ऐसी असुरी शक्तियां हैं, जो मेरी बात को मुख्यमंत्री योगी तक नहीं जाने दे रही हैं। भगवान राम जब 14 वर्षों तक वनवास में रहे तो मैं कौन सी चीज हूं? उन्होंने आगे कहा कि घटना के बाद से मैं जमीन पर सो रहा हूं। जब तक इस मामले में कार्रवाई नहीं होगी, तब तक मैं ऐसे ही फटे कुर्ते में रहूंगा।