चलती ट्रेन में खूनी खेल; सीट पर बैठने को लेकर चाकू से हमला, एक की हुई मौत, दो की हालत गंभीर
उत्तर प्रदेश के अमेठी में निहालगढ़ स्टेशन है। इस स्टेशन से होते हुए बेगमपूरा एक्सप्रेस ट्रेन जाती है। इसी ट्रेन में सीट पर बैठने को लेकर यात्रियों के साथ जमकर मारपीट हुई। मारपीट की घटना में तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की मौत हो गई। सूचना पर एसपी भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना।
घायल ने बताई आपबीती…
मृतक के परिजन ने जीआरपी को तहरीर दी है, जबकि मृतक के शव को सिविल पुलिस कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घायल युवक तौसीफ ने बताया कि हमारा भाई अम्बाला से घर आ रहा था। इस दौरान रास्ते में ट्रेन पर आधा दर्जन लोगों ने चाकुओं से हमला कर दिया. मेरे भाई घायल हो गए थे। मेरे पास फोन किया तो बताया कि ट्रेन में मेरा विवाद हो गया है। हम लोग निहालगढ़ स्टेशन पर पहुंचे तो ट्रेन पर सवार आधा दर्जन लोगों ने हम पर भी हमला कर दिया। इस दौरान हमें भी काफी चोटें आई हैं।
अमेठी एसपी अनूप कुमार सिंह ने सूचना मिलते ही जगदीशपुर ट्रामा सेंटर पहुंचे, जहां पर घायलों का हाल जाना। साथ ही मौके का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उसकी हालत गंभीर देखते हुए एक युवक को सुल्तानपुर और दूसरे को लखनऊ के लिए रेफर करवाया, फिरहाल अब माहौल शांत है।