बृजभूषण सिंह ने कहा-दुर्घटना में मेरे बेटे की गलती नहीं, छवि खराब करने का हो रहा प्रयास
गोंडा। बृजभूषण सिंह बेटे करण भूषण सिंह काफिले से एक्सीडेंट में युवक मौत के बाद करण भूषण सिंह का बयान आया है। करन भूषण सिंह का कहना है कि मैं अभी राजनीति में नया हूं। एक्सीडेंट किसी से भी हो सकता है। दुर्घटना के बाद मेरी छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। घटना बहुत दुखद है। हम परिवार के साथ खड़े हैं, हर संभव मदद की जाएगी। वहीं सांसद ब्रजभूषण सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि दुर्घटना युवकों की गलती से हुई है। इसमें मेरे बेटे की कोई गलती नहीं है। मेरे बेटे की छवि धूमिल की जा रही है। बता दें, बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले की गाड़ी ने करनैलगंज-हुजूरपुर रोड पर बीते बुधवार सुबह 9 बजे 3 लोगों को रौंद दिया था। दुर्घटना में दो युवकों रेहान और शहजादे की मौत हो गई थी। युवकों की मौत के बाद करन भूषण सिंह मीडिया के सामने आए और माना कि उनके काफिले की गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ था।
करण भूषण ने कहा कि एक्सीडेंट की घटना बहुत दुखद है। घटना में युवक गलती नहीं थी। महिला एकाएक रोड पर आ गई थी। बाइक सवार भिडंत के बाद रोड फिर काफिले की आखिरी गाड़ी की चपेट में आ गए थे। मुझे पता चला, तो मैंने एक गाड़ी भेजी। नबाबगंज चेयरमैन सतेंद्र सिंह गए और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां दोनों युवकों मौत हो गई। मौत सूचना मिलने के बाद हमारे परिवार के लोग पोस्टमार्टम से लेकर अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद रहे। घटना बहुत दुखद है, परिवार के साथ हम खड़े हैं। जो भी मदद हो सकती की जाएगी।
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने प्रशासनिक कार्रवाई पर उठाए सवाल
पूर्व आईपीएस अभिताभ ठाकुर गुरुवार को आजाद अधिकार सेना अध्यक्ष अपनी पत्नी और समाजसेविका नूतन ठाकुर के साथ पीड़ित परिवार से मिलने गोंडा पहुंचे। इस दौरान अमिताभ ठाकुर ने कहा कि पुलिसिया कार्रवाई में लीपापोती की गई है। धाराओं का अल्पीकरण किया गया है। बाहुबली के सामने प्रशासन बौना है। पुलिस ने फार्चूनर के ड्राइवर लवकुश श्रीवास्तव को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया और करन भूषण सिंह को क्लीन चिट दे दी दुख के क्षण में हम परिजनों के साथ हैं।