मृतक साली व आरोपी जीजा की (फाइल फोटो) उत्तरप्रदेशशाहजहाँपुर जीजा ने की साली की हत्या; घर में अकेला पाकर पहले चाकू से रेता गला, फिर शरीर पर किए ताबड़तोड़ वार By Mahfooz Khan On Dec 17, 2024 282 शाहजहांपुर। शहर की घनी आबादी वाले लाला तेली बजरिया मोहल्ले में मंगलवार दोपहर बड़ी वारदात हो गई। युवक ने ससुराल पहुंचकर घर में अकेली साली का चाकू से गला रेत दिया और ताबड़तोड़ वार करके हत्या कर दी। आरोपी अपने छोटे भाई से शादी करने के लिए काफी समय से दबाव बना रहा था, लेकिन वह राजी नहीं थी। उसने बाजार से वापस आईं सास पर भी हमले की कोशिश की, लेकिन उनके शोर मचाने पर भाग निकला। यह है पूरा मामला… लाला तेली बजरिया निवासी नीतिका सक्सेना उर्फ कोमल टेट की तैयारी कर रही थी। खाली समय में घरों पर बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाती थी। उनके पिता सुरेश बाबू का निधन हो चुका है। मंगलवार सुबह आईटीआई में लिपिक भाई अंकुर सक्सेना ड्यूटी पर थे। पूर्वाह्न लगभग साढ़े 11 बजे मां सविनय सक्सेना बाजार सब्जी लेने गई थी। इस बीच महमंद जलालनगर मोहल्ला निवासी बहनोई अंशुल शर्मा घर के बाहर चबूतरे पर आकर बैठ गया। कुछ देर बाद निकिता आई तो उससे बिना कुछ बोले घर के अंदर कमरे में चली गई। कुछ देर बाद आरोपी पीछे से वहां पहुंचा और एक बार फिर से अपने छोटे भाई छोटू शर्मा से शादी करने का दबाव बनाया, लेकिन निकिता के इनकार करने पर उनका गला चाकू से रेत दिया। इसके बाद उसने शरीर पर ताबड़तोड़ पांच से छह प्रहार किए, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद वह चाकू को धोकर रख ही रहा था, तभी सविनय वहां पर आ गई। सास का हाथ पकड़कर कमरे में खींचने का प्रयास… दामाद के हाथ से रिसते खून व कपड़ों पर छींटे देखकर घबराहट हुई। उससे पूछा कि सब ठीक तो है इतना सुनते ही उसने उनका हाथ पकड़कर कमरे में खींचने का प्रयास किया, जिस पर शोर मचाने लगी और अंशुल वहां से भाग निकला। आरोपी के हाथ पर भी चाकू लगा है। वह इन दिनों विधि की पढ़ाई कर रहा है। आरोपी ने भाई के साथ शादी के लिए राजी न होने पर अपनी साली की हत्या की है। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अपराध 282 Share