6 लाख फिरौती की रकम न देने पर दरिंदो ने 5 वर्ष की मासूम को उतारा मौत की घाट
आगरा। बाह के फरेरा गांव से लापता मासूम का खेत में पड़ा मिला शव। मासूम का शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने पी ए सी फ्लड कंपनी के साथ मिलकर नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्विलायंस के जरिए पुलिस ने अभियुक्तों को धर दबोचा पूछताछ में अभियुक्त की निशानदेही पर पल्लवी के शव को किया बरामद विगत चार दिन पूर्व सोमवार को मासूम पल्लवी कुशवाह दिन में लगभग 3:00 बजे घर के बाहर बच्चों के साथ नहर के पास खेल रही थी।जब शाम को बच्ची घर नहीं लौटी तो परिजनों ने ढूंढना शुरू किया।
लेकिन आसपास काफी तलाश करने के बाद भी पल्लवी का कुछ अता-पता नहीं चला । अनहोनी की आशंका होने पर परिजनों ने थाना बाह पहुंच कर पुलिस को मामले से अवगत कराया। बाह पुलिस द्वारा गुमशुदगी दर्ज कर 6 वर्षीय पल्लवी पुत्री हरेंद्र सिंह कुशवाह निवासी फरेरा की तलाश करने के लिए आगरा से 15वीं वाहिनी पी ए सी की फ्लड कंपनी को बुलाया बाह पुलिस ने फ्लड कंपनी के जवानों के साथ गांव वालों की मदद से फरेरा गांव किनारे बह रही चंबल डाल नहर में बच्ची के डूबने की आशंका को लेकर लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया परंतु काफी मशक्कत करने के बाद भी पल्लवी का कोई सुराग नहीं मिला।
फोन कॉल डिटेल के आधार पर पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि हमने अपने ऊपर लदे कर्ज को अदा करने के लिए पल्लवी का अपहरण किया था ।अगवा करने के बाद पल्लवी के पिता को फोन कर ₹6 लाख की फिरौती मांगी थी। मृतका का पिता सरकारी अस्पताल में नौकरी करता है। फिरौती की रकम न मिलने की वजह से अपहरण कर मासूम की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद मासूम को फरेरा गांव के खेतों में फेंक दिया। अतुल शर्मा अपर पुलिस आयुक्त पूर्वी ने बताया पकड़े गए अभियुक्तों की निशान देही पर रेलवे लाइन के पास खेतों से मृतका पल्लवी का शव बरामद हो गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।
गांव में किसी भी तरह की कोई घटना ना हो इस को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। अतुल शर्मा डी सी पी पूर्वी जोन ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त निखिल पुत्र राम बहादुर उर्फ पप्पू निवासी होली पुरा थाना बाह दूसरा साथी अभियुक्त अमित पुत्र रामशरण निवासी फरेरा थाना बाह के रहने वाले हैं इन दोनों ने कर्ज चुकाने के लिए मासूम का अपहरण किया था बाद में अगवा की गई मृतका पल्लवी पुत्री हरेंद्र सिंह निवासी फरेरा का गला दबाकर हत्या कर सब को खेतों में छुपा दिया था ।मृतका पल्लवी उम्र 6 वर्ष एल के जी की छात्रा है मासूम की मौत की खबर मिलने पर मां आरती पिता हरेंद्र सिंह ब दादा हुकुम सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है ।