छुट्टी पूरी होने से पहले ही BSF जवान की खत्म हुई जिंदगी, पंखे से लटकता मिला शव
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव शोभापुर में रविवार देर रात बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव अपने कमरे में रस्सी के फंदे से लटका मिला। वह एक महीने पहले छुट्टी पर आया था। मंगलवार को ही रवानगी थी। पुलिस का दावा है कि घरेलू कलह में जान दी है। हालांकि, कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव पोस्टमार्टम को भेजकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। गांव शोभापुर के अमित त्यागी बीएसएफ में सिपाही थे। इन दिनों उनकी तैनाती 107 वीं बटालियन में कोलकाता में चल रही थी।
एक महीना पहले वे छुट्टी पर घर आए थे। मंगलवार को उनकी रवानगी थी। रविवार रात को वे कमरे में सो रहे थे। लेकिन सोमवार सुबह को काफी देर तक भी कमरे से बाहर नहीं आए। स्वजन ने आवाज लगाई, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।
पंखे से लटका था शव…
स्वजन दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो अमित का शव पंखे से लटक रहा था। वे उन्हें आनन-फानन अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। मौके के बाद से ही घर में कोहराम मचा है। पत्नी मीनू त्यागी व दो बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है। मीनू के सिर से पति तो बेटियों के सिर से पिता का साया छिन गया। एसीपी ने बताया कि कुछ दिन पहले अमित की घर में ही कलह हो गई थी। वहा भी से परेशान था। ऐसे में प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का ही प्रतीत हो रहा है। हालांकि, कोई नोट नहीं मिला है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।