सपा प्रत्याशी के बेटे और उसका दोस्त हुआ गिरफ्तार... उत्तरप्रदेशबरेली बसपा प्रत्याशी का बेटा और उसका साथी शराब के साथ हुआ गिरफ्तार, मतदाताओं में बांटने की कर रहा था तैयारी By Ramesh Tiwari Rajdar Last updated May 7, 2023 809 उत्तर प्रदेश के बरेली में निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशी अवैध शराब मंगाने से भी पीछे नहीं हट रहे। पांच दिन पहले सीबीगंज के पास 25 लाख रुपए की शराब से भरा ट्रक पुलिस ने पकड़ा था। अब पुलिस ने वार्ड-25 के बसपा प्रत्याशी के बेटे और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार से देसी शराब की 9 पेटी शराब बरामद की है, वहीं अन्य शराब भी बरामद की गई है। कोतवाली पुलिस ने संजय सिंह निवासी नेकपुर बाग और पवन कुमार निवासी मढ़ीनाथ थाना सुभाषनगर को अरेस्ट किया है। चेकिंग के दौरान कार से सोल्जर ब्रांड की देशी शराब के अलावा चुनाव प्रचार सामग्री भी बरामद की गई है। जिसमे वार्ड 25 से पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रहीं बसपा प्रत्याशी ममता रानी की चुनाव प्रचार सामग्री भी मिली। पुलिस ने संजय और पवन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। संजय ने पुलिस को बताया कि मेरी मां ममता रानी वार्ड 25 से पार्षद पद के लिए बसपा प्रत्याशी हैं। वह चुनाव में मतदाताओं को शराब पिलाने के लिए लेकर आया था। पिछले पांच दिन से आरोपी ने अलग अलग मोहल्लों में शराब बांटने की बात कही। आरोपियों को छुड़ाने के लिए पुलिस से सिफारिश भी कराई गई। लेकिन एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजने के निर्देश दिए। अपराध 809 Share