बसपा मुखिया मायावती ने दिल्ली में सरकारी बंगला अचानक किया खाली, आइए जानें
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को लेकर सूत्रों से बड़ी जानकारी दी है। मायावती ने दिल्ली स्थित अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है। बंगला खाली करने को लेकर सुरक्षा कारण बताए जा रहे हैं,बंगले की चाबी भी सौंप दी गई हैं। इसी के साथ जेड प्लस सिक्योरिटी यूनिट को भी बंगला खाली करने की जानकारी दे दी गई है। बता दें कि मायावती को बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर नई दिल्ली के 35 लोधी रोड पर ये सरकारी बंगला एक साल पहले आवंटित किया गया था। मायावती ने 20 मई को बंगला छोड़ दिया और चाबियां CPWD (सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट) को सौंप दी हैं।
मायावती ने क्यों किया बंगला खाली
बसपा मुखिया मायावती का बंगला खाली करने के पीछे सुरक्षा कारण थे,फिलहाल कारण साफ नहीं हो पाया है, लेकिन इसको लेकर सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं।हाल ही में मायावती ने ऐसे कई फैसले लिए हैं,जिन्हें 2027 यूपी विधानसभा चुनाव की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।माना जा रहा है कि मायावती किसी भी तरीके से ऐसा दिखाना नहीं चाहती कि वह भाजपा को लाभ पहुंचा रही हैं।इसी कारण शायद मायावती ने अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है।
कांग्रेस नेता कर रहे बसपा से गठबंधन की बात
हाल ही में कांग्रेस के बड़े नेता और गांधी परिवार के करीबी इमरान मसूद ने बसपा मुखिया मायावती को कांग्रेस के साथ आने का न्योता दिया था।वैसे मायावती ने साफ कर दिया है कि वह कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगीं,लेकिन जिस तरह से सपा और कांग्रेस गठबंधन में तकरार बढ़ रही है,उससे यूपी में नए सियासी गठबंधन की चर्चाएं तेज हो गई हैं।