इतना जूता मारेंगे, मंदिर पर चला बुलडोजर तो बीजेपी विधायक मीनाक्षी सिंह ने अफसरों पर बरसीं
बुलंदशहर। खुर्जा में आवास विकास कॉलोनी परिसर में बने मंदिर के एक हिस्से को आवास विकास ने जेसीबी लगाकर मंगलवार को ध्वस्त करा दिया। सावन के महीने में मंदिर को जेसीबी लगाकर ढहाने पर स्थानीय लोग भड़क गए। नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया। यह जानकारी पाकर खुर्जा की भाजपा विधायक मीनाक्षी सिंह मौके पर पहुंचीं। वहां आवास विकास के अधिकारी भी थे। भाजपा विधायाक अधिकारियों पर बरस पड़ी और उन्हें जूते मारने की धमकी तक दे डाली।
भाजपा विधायक की इस धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि अधिकारियों ने अपनी तरफ से सफाई देते हुए कहा कि मंदिर नहीं केवल उसके सामने बना चबूतरा ध्वस्त हुआ था। लेकिन इस पर भी विधायक शांत नहीं हुईं।
चश्मदीदों के अनुसार, वहां मौजूद लोगों को समझा-बुझाकर अधिकारियों को फटकार भी लगाने के बाद खुर्जा विधायक अधिकारियों से बोलते नजर आई की हिंदुओं की आस्था पर वार करना चाहते हो? आप लोग सरकार का नाम बदनाम करना चाहते हो? जनता से माफी मांगो नहीं तो जूते निकाल कर इतना मारेंगे कि सब पता चल जाएगा।’
इस मामले में मौके पर पहुंचे एसडीम दुर्गेश सिंह ने जानकारी लेते बताया कि सूचना मिलते ही थाना पुलिस, सीओ और हम लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया गया है। आवास विकास के अधिकारियों ने कॉलोनी में बने एक चबूतरे को तोड़ दिया था। लेकिन कोई मूर्ति क्षतिग्रस्त नहीं हुई है। अब दोबारा से काम चालू कर चबूतरा बनवाया जा रहा है। लोगों को शांत कर दिया गया है।