फतेहपुर में तीन हत्या के आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर, मौके पर DM समेत 200 पुलिसकर्मी मौजूद
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के अखरी गांव में हुए तिहरे हत्याकांड के बाद अब प्रशासन की बड़ी कार्रवाई हुई है। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी, पूर्व प्रधान सुरेश उर्फ मुन्नू सिंह के ग्राम समाज की जगह पर स्थित टिनशेड पड़े घर को बुधवार बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, एडीएम अविनाश त्रिपाठी व एएसपी विजयशंकर मिश्र 200 पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में कार्रवाई की गई है, इसके साथ ही पुलिस प्रशासन ने आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया है। बता दें कि इस बुल्डोजर की कार्रवाई के दौरान डीएम रविंद्र सिंह व एसपी धवल जायसवाल भी मौके पर मौजूद थे।
परिजनों की माग, गंगा किनारे हो अंतिम संस्कार…
दूसरी तरफ़ मृतक के परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि गंगा किनारे शवों का अंतिम संस्कार करेंगे, जिसको लेकर शासन से बात हो रही है। वहीं दिवंगत के भांजे राजा का कहना था कि वह गंगा किनारे शवों का अंतिम संस्कार करेंगे।
सरकार दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे- मायावती…
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती इस घटना को लेकर X पर लिखा कि फतेहपुर में मामूली बात पर एक ही परिवार के तीन ठाकुरों और एक दलित की हत्या कर दी गई। इससे आम जनता में भारी दहशत है सरकार को चाहिए कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे और पीड़ित परिवार को समय पर न्याय मिले। सरकार को यह देखना चाहिए कि आखिर प्रदेश में कानून व्यवस्था क्यों बिगड़ रही है। इस घटना ने न सिर्फ वहां के लोगों को, बल्कि पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है।