जिलाधिकारी बांदा को पत्र लिखकर उमर अंसारी ने पिता मुख़्तार अंसारी का पोस्टमॉर्टम दिल्ली एम्स के डॉक्टरों से कराये जाने की मांगकर शासन-प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
बांदा। मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम खत्म। अब डॉक्यूमेंटेशन की कार्यवाही हो रही है। वहीं मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी की मांग है कि उनके पिता का पोस्टमॉर्टम दिल्ली एम्स के डॉक्टरों से कराया जाए। इसको लेकर उमर ने बांदा के जिलाधिकारी को पत्र लिखा है, जिसमें लिखा है कि विश्वासहीनता के चलते मेरे पिता स्व. मुख़्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम एम्स दिल्ली के डाक्टरों के पैनल द्वारा कराये जाने के सम्बन्ध में लिखा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर सवाल खड़ा किया है।
मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम खत्म, अब डॉक्यूमेंटेशन की हो रही है, कार्यवाही
उमर अंसारी ने कहा कि उनके परिवार को बांदा की चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है। उनका कहना है कि मेरे पिटा की सुनियोजित ढंग से हत्या की गयी है, जिनका पोस्टमार्टम एम्स दिल्ली के डाक्टरों के पैनल से कराने की फरियाद की है। माफिया मुख़्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने आरोप लगाया कि उनका भरोसा शासन -प्रशासन व चिकित्सकीय टीम से अब उठ न्याय की कोई उम्मीद नहीं है। क्योंकि दो दिन पहले जब मुख्तार अंसारी की तबियत खराब हुई थी तो सूचना पर पहुँचे उमर को पिता से मिलने नहीं दिया गया। इस आधार पर उमर अंसारी ने शासन-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाये हैं।
बेटे उमर में पिता मुख़्तार से आख़िरी बातचीत का दर्द लोगों के बीच साझा किया
मुख्तार अंसारी से उमर अंसारी के बीच हुई आखिरी बातचीत के बारे में उमर अंसारी ने अपना दर्द साझा किया है। मुख्तार अंसारी ने कहा कि 16 मार्च से वह रोजा नहीं रखे हैं। मुख्तार अंसारी ने बेटे से कहा कि हम बेहोश हो जा रहे हैं। बेटे से बात करते मुख्तार ने कहा बैठ नहीं पा रहा हूं। उमर ने पिता मुख्तार से कहा, मैं वीडियो देखा हूं पापा। उमर ने कहा, अल्लाह जिंदा रखेगा पापा, हिम्मत रखिए। मुख्तार ने उमर से बेटे अब्बास अंसारी के बारे में पूछा। उमर ने मुख्तार को बताया VC के जरिए बात हुई पापा। उमर ने बताया कि अब्बास आपको लेकर परेशान है, पापा। मुख्तार ने कहा बॉडी ऐसी नहीं कि कुछ बोल पाओगे तुम। मुख़्तार अंसारी और उनके परिजनों को भी एहसास होने लगा था कि उनके साथ अप्रिय घटना घटित हो सकती है।