प्रतापगढ़ संसदीय सीट पर सपा व बसपा समेत सोशलिस्ट यूनिटी सेन्टर आफ इण्डिया (कम्युनिस्ट) के प्रत्याशियों ने तीसरे दिन किया नामांकन
प्रतापगढ़। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट में बनाये गये नामांकन स्थल पर आज तीसरे दिन तीन प्रत्याशियों द्वारा जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया जिसका विवरण निम्नवत् है।
1-शिवपाल सिंह पटेल सुत स्व0 राम लाल सिंह-समाजवादी पार्टी-02 सेट।
2-प्रथमेश मिश्रा सुत शिव प्रकाश मिश्रा-बहुजन समाज पार्टी-01 सेट।
3-रामकुमार यादव सुत सत्यनारायण-सोशलिस्ट यूनिटी सेन्टर आफ इण्डिया (कम्युनिस्ट)-01 सेट।
पांच विधानसभाएं रामपुरख़ास, विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़, पट्टी और रानीगंज मिलकर 39 संसदीय सीट का हुआ है, गठन
समाजवादी पार्टी व कांग्रेस सहित आम आदमी पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार डॉ एसपी सिंह पटेल ने आज अपना दो सेट में नामांकन रिटर्निग अधिकारी डॉ संजीव रंजन के समक्ष दाखिल किया। उनके साथ में पट्टी विधायक राम सिंह पटेल और प्रतापगढ़ के पूर्व विधायक नागेन्द्र सिंह उर्फ मुन्ना यादव नामांकन कक्ष में मौजूद रहे। अभी तक कांग्रेस के कथित दिग्गज नेता जो कांग्रेस की नैय्या डुबाने के लिए जाने जाते हैं, वह भी नामांकन में नहीं दिखे। नामांकन के पहले तक गलबहिया डाले घूम रहे थे। सपा प्रत्यशी के नामांकन में रानीगंज, विश्वनाथगंज और रामपुर ख़ास के प्रतिनिधि गायब दिखे।
जिस कुर्मी/पटेल/वर्मा वोट के दम पर सपा मुखिया अखिलेश यादव प्रतापगढ़ संसदीय सीट से डॉ एसपी सिंह पटेल को उम्मीदवार बनाया, उसमें सपा के अंदर बाहरी उम्मीदवार उतारने के विरोध की दुर्गन्ध आने लगी है। क्योंकि सपा के रानीगंज विधायक डॉ आर के वर्मा और साल-2022 में विश्वनाथगंज के प्रत्याशी सौरभ सिंह के नामांकन में शामिल नहीं हुए, जिससे सवाल उठ रहे हैं। प्रतापगढ़ के सपाई भी इस बात से नाराज हैं कि प्रतापगढ़ में क्या कुर्मी नेता का अकाल पड़ गया है, जो हरदोई से डॉ एसपी सिंह पटेल को लाकर प्रतापगढ़ में उनके माथे पर थोपा गया है।
नामांकन के दूसरे दिन एक प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र किया गया था, दाखिल
प्रतापगढ़। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट में बनाये गये नामांकन स्थल पर आज दूसरे दिन 01 प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया जिसका विवरण निम्नवत् है।
1-जोखू सुत जगन्नाथ निवासी ग्राम नेवादा पो0-बहुता, तहसील पट्टी-सरदार पटेल सिद्धान्त पार्टी-01 सेट।
तीन दिनों में कुल 19 लोंगो द्वारा लिए गए हैं, नामांकन पत्र
- नामांकन के दूसरे दिन 13 लोगों ने 20 सेट में नामांकन पत्र प्राप्त किये गये जिनका विवरण निम्नवत् है।
1-हरिकेश बहादुर पाण्डेय सुत राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय-निर्दलीय-01 सेट।
2-विजय सिंह सुत अर्जुन सिंह-सनातन संस्कृति रक्षा दल-02 सेट।
3-धनंजय गौरीशंकर सिंह सुत गौरीशंकर सिंह-निर्दलीय-02 सेट।
4-जयराम पटेल सुत जवाहर लाल-अपना दल (कमेरावादी)-03 सेट।
5-सुनील कुमार शुक्ला सुत राम सकल शुक्ला-निर्दलीय-01 सेट।
6-मनीष कुमार पाल सुत विरेन्द्र कुमार पाल-राष्ट्र उदय पार्टी-01 सेट।
7-मनीष कुमार पाल सुत विरेन्द्र कुमार पाल-निर्दलीय-01 सेट।
8-सुनील कुमार मिश्र सुत जगत नारायण मिश्र-निर्दलीय-01 सेट।
9-विष्णु तिवारी सुत दिनेश तिवारी-निर्दलीय-01 सेट।
10-संदीप सिंह सुत जयकेश सिंह-नेशनल जनदल-02 सेट।
11-कौशलेन्द्र सिंह सुत स्व0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह-निर्दलीय-01 सेट।
12-फूलचन्द्र सोनी सुत राम अंजोर-निर्दलीय-02 सेट।
13-अरूण कुमार पाण्डेय सुत यमुना प्रसाद पाण्डेय-हिन्दुस्तान समाज पार्टी-02 सेट।
नामांकन के तीसरे दिन 6 लोगों ने 12 सेट में नामांकन पत्र प्राप्त किये
तीसरे दिन 06 लोगों ने 12 सेट में नामांकन पत्र प्राप्त किये गये जिनका विवरण निम्नवत् है।
1-अजय शर्मा सुत राम लखन शर्मा-भारतीय सर्वजन विकास पार्टी-04 सेट।
2-सजीवन पटेल सुत गयादीन-निर्दलीय-02 सेट।
3-मो0 युसुफ खाँ सुत अहमद अली-निर्दलीय-02 सेट।
4-मो0 नफीस सुत मो0 अनीस-निर्दलीय-02 सेट।
5-सुनील चन्द्र पाल सुत वीरेन्द्र कुमार-राष्ट्र उदय पार्टी-01 सेट।
6-सत्य प्रकाश दुबे सुत शम्भू नारायण दूबे-निर्दलीय-01 सेट।