100 की रफ्तार में कार,हाईवे पार कर रहा था स्कूटी सवार, पलक झपकते ही खत्म हो गई जिंदगी, CCTV में कैद हुआ हादसा
मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दिल को झकझोर देने वाला वीडियो सामने आया है। पुरकाजी में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड बॉर्डर पर एक तेज रफ्तार कार ने हाईवे पार कर रहे स्कूटी सवार को टक्कर मारकर कई फुट हवा में उछाल दिया। कार की टक्कर से घायल हुए 30 वर्षीय युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। तेज रफ्तार कहर का यह वीडियो हाईवे पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाना क्षेत्र के उत्तराखंड बॉर्डर स्थित भूराहेडी चेक पोस्ट की है। जहां सोमवार दोपहर पुरकाजी के रहने वाला 30 वर्षीय युवक मुरसलीन अपनी एक्टिवा स्कूटी से हाईवे पार कर रहा था तभी हरिद्वार की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने मुरसलीन को टक्कर मार दी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि मुरसलीन स्कूटी के साथ कई फुट हवा में उछल गया और फिर सड़क पर आ गिरा। गंभीर रूप से घायल हुए मुरसलीन को पुलिस चेक पोस्ट पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने हॉस्पिटल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक मुरसलीन किसी काम से अपनी स्कूटी से रुड़की जा रहा था। कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में रफ्तार के कहर का वीडियो कैद हो गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने कार और उसमें बैठे 3 व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक कार सवार हरिद्वार घूमकर वापस अपने घर पानीपत जा रहे थे। इस दौरान हाईवे पर कार की रफ्तार ज्यादा होने के कारण यह हादसा हो गया। मृतक मुरसलीन अपने पीछे तीन बहन, एक भाई और बूढ़े मां बाप को छोड़ गया है।