SSC जीडी कॉन्स्टेबल की परीक्षा देने आए अभ्यर्थी पर चढ़ी कार, मौत, परिजनों में मचा कोहराम
कानपुर। सचेंडी थानाक्षेत्र में हाईवे पर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के पास कारों की भीषण टक्कर के बाद ढाबे के बाहर खड़े होकर चाय पी रहे एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल की परीक्षा देने आए मध्यप्रदेश के एक अभ्यर्थी पर एक कार उस पर चढ़ गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाजुक हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उसके पास मिले दस्तावेजों के आधार पर सूचना दी। जिस पर वहां चीखपुकार मच गई। परिजन तुरंत शहर आने के लिए निकल पड़े।
मध्यप्रदेश के छतरपुर के थाना कोतवाली के वार्ड नंबर 11 बसारी गेट निवासी पेशे से अधिवक्ता मुख्तियार अली के 22 वर्षीय पुत्र फरहान अली का एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल की परीक्षा का सेंटर सचेंडी में हाईवे पर स्थित पीएसआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज में पड़ा था। पिता के अनुसार फरहान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। 18 फरवरी को सुबह करीब छह बजे वह सेंटर के पास पहुंच गया। इसके बाद प्रतापपुर में तिवारी ढाबा के पास सड़क किनारे खड़े होकर चाय पी रहा था।
तभी काली रंग की स्कार्पियो कार ने दिल्ली नंबर की खड़ी बेलेनो कार में पीछे से भीषण टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेनो कार अभ्यर्थी फरहान पर चढ़ गई और नाले में घुस गई। इसकी चपेट में आने से वह बुरी से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे सामदुायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पिता के अनुसार परिवार में पत्नी रिजवाना और बड़ा बेटा फैजान है व छोटा फरहान अली था। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं बोलेनो कार में बैठी दीपिका शर्मा निवासी फरीदाबाद भी जख्मी हो गईं। हादसे के बाद स्कार्पियों चालक मौका पाकर भाग निकला। इस संबंध में सचेंडी इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि बोलेनो कार सवार महिला की तहरीर पर स्कार्पियों चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।