स्पीड में गाड़ी और हाथ में शराब की बोतल, हाईवे पर जमकर किया हुड़दंग, वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक हैरान कर देने वाली घटना घटी है। यहां युवा लड़के मिलकर हाईवे पर ना सिर्फ हुड़दंग मचा रहे थे बल्कि वो कार और बाइक स्पीड में चलाकर अपनी और दूसरों की जान भी खतरे में डाल रहे थे। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर अब ये काफी तेजी से वायरल हो रही है।
वीडियो में आप देखेंगे कि कुछ लोग मिलकर कार में हैंगआउट कर रहे हैं। विंडो से उन्होंने अपने आधे शरीर को बाहर निकला हुआ है शराब पी रहे हैं । वो अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। इसी वीडियो में कुछ और बाइकर्स भी हैं जो उन्हें फॉलो कर रहे हैं और उनके भी हाथों में शराब की बोतल है। वीडियो देखकर ही ऐसा लगता है कि जैसे ये कभी भी बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना डिडौली कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 की है। इसे एक शख्स ने रिकॉर्ड किया जो उसी रास्ते पर यात्रा कर रहे थे। वीडियो में लड़के साफ-साफ शराब पीते नजर आते हैं और ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि इस वजह से हाईवे पर काफी बड़ी दुर्घटना घट सकती थी।
खतरे में डाली जान…
कई प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि कार काफी तेज स्पीड में थी और बाकी लोग भी देखकर डर गए कि ये लोग किसी को टक्कर ना मार दें। वीडियो में 6 लोग तीन बाइक पर उसी कार को फॉलो करते भी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को X के हैंडल पर शेयर किया गया है।
वीडियो वायरल…
वीडियो को देखने के बाद यूजर्स क्या पुलिस भी दंग रह गई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और इन युवाओं की तलाश में जुट गई है। इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट भी किया है। अमरोहा पुलिस ने भी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है कि इस मामले की जांच करके जरूरी कार्रवाई के लिए संबधित लोगों को निर्देशित किया गया है। कई लोगों का कहना है कि यह काफी खतरनाक मामला है और पुलिस को एक्शन लेना ही चाहिए।