कुत्ते को बचाने में ट्रक में घुसी कार; तीन दोस्तों की मौत, सगाई समारोह से लौट रहे थे युवक
झांसी के बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम बडौरा में पेट्रोल पंप के पास मगलवार शाम 5:45 बजे कुत्ते को बचाने की कोशिश में चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया। इससे कार आगे चले रहे ट्रक से टकराकर पास के मैदान में खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार चिस्गांव निवासी करन विश्वकर्मा, प्रद्युम्न यादव और प्रद्युम्न सेन की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सिया (सुल्तानपुर) के करन की मंगलवार को ललितपुर में सगाई थी। वह अपने दोनों दोस्तों के साथ कार से घर लौट रहा था। जैसे ही वे बड़ौरा के पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तभी कार के सामने कुत्ता आ गया और यह हादसा हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों के शवों को बाहर निकाला। तीनों दोस्तों की उम्र 25-26 वर्ष बताई गई है।
सीसीटीवी में दिखा, आगे निकलने की होड़…
हादसे की सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रही है। इसमें दिखाई दे रहा है कि कार चालक आगे चल रहे ट्रकों को ओवरटेक कर रहा है। इसी समय सड़क पर कुत्ता आ जाता है। इससे बचने के लिए वह कार को सीधे हाथ पर कट मारता है। इसी जल्दबाजी में कार दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है।