कार सवार बदमाशों ने युवती की गोली मारकर की हत्या
उत्तर प्रदेश के संभल के कैला देवी के गांव भमोरी पट्टी निवासी बबीता (17) की बुधवार की करीब रात 10: 30 बजे गोली मारकर हत्या कर दी। एएसपी श्रीश्चंद्र ने घटनास्थल पहुंचकर जांच की। मृतका के भाई ने गांव के ही रिंकू और रजपुरा के गांव सैतुआ निवासी पप्पू पर हत्या का आरोप लगाया है। वही पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गांव निवासी नीरज ने पुलिस को बताया कि परिवार के लोग गाजियाबाद में रहकर ट्रैक्टर चलाते हैं। बुधवार रात साढ़े 10:30 मां राजवती और बहन बबीता गजियाबाद से गांव आई थीं। दोनों को बाइक से गांव सौंधन से लेने गया था।
बारिश के चलते रास्ते में कीचड़ थी, इसलिए बाइक धीरे चला रहा था। गांव में स्कूल के पास पहुंचते ही गांव के रिंकू व पप्पू कार से आए और उनकी बहन के बाल खींच लिए और सिर से सटाकर गोली मार दी। शोर मचाता हुआ वह गांव की ओर भागा। दोबारा मौके पर पहुंचे तो बहन की मौत हो चुकी थी। बताया कि दोनों युवकों से पुरानी रंजिश है। इसी के चलते उन्होंने गोली मारकर हत्या की है। एएसपी श्रीश्चंद्र ने बताया कि घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताल की है। तहरीर के आधार पर रिंकू और पप्पू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
किशोरी के अपहरण के मामले में जेल जा चुके हैं दोनों आरोपी…
किशोरी के पिता प्रीतम सिंह ने 23 फरवरी 2024 को गाजियाबाद के थाना लिंक रोड में बेटी और नातिन के अपहरण करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें पप्पू, रिंकू के अलावा बदायूं जिले का सरवन आरोपी थे। इसमें पप्पू और रिंकू पर बबीता का अपहरण किए जाने का आरोप लगा था। कुछ दिन पहले ही आरोपी जेल से छूटकर आए हैं। किशोरी के भाई का कहना है कि जेल जाने के बाद से आरोपियों ने रंजिश रखी और इसी रंजिश में उसकी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस इस बिंदु पर भी छानबीन कर रही है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस…
किशोरी के भाई के अनुसार घटना करीब 10.30 बजे की है। जबकि बबीता और उसकी मां रात आठ बजे निजी बस से सौंधन के बस अड्डे पर उतरीं थीं। इसके बाद ढाई घंटे का समय कहां लगा। इस बिंदु पर पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है। एसपी कृष्ण कुमार ने एसओजी और थाने की टीम को सभी बिंदुओं पर छानबीन के निर्देश दिए हैं। जिससे घटना की सही जानकारी सामने आ सके। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है। किशोरी की हत्या के मामले में दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। इसके अलावा सभी बिंदुओं पर जांच जारी है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।