पहाड़ी से फिसलकर नदी में गिरी कार; 4 लोगों की हुई मौत, ड्राइवर समेत दो लोग लापता
जितेंद्र सिंह ने जताया दुख…
जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह जानकर दुख हुआ कि गाड़ी में यात्रा कर रहे यात्री हादसे का शिकार हो गए। हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई। चालक समेत दो अन्य लोगों का अभी तक पता नहीं चल सका है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सड़क हादसे की रिपोर्ट मिलने के तुरंत बाद किश्तवाड़ डीसी राजेश कुमार शवन से संपर्क किया। बचाव दल मौके पर पहुंच कर अभियान में जुट गए हैं। गाड़ी में 5 लोग सवार थे। मुझे लगातार अपडेट मिल रहे हैं।
सैन्य वाहन खाई में गिरने से चार जवान बलिदान…
बता दें कि घने कोहरे के चलते हादसे हो रहे हैं। इससे पहले बांदीपोरा में सेना का ट्रक खाई में गिर गया था। हादसे में चार जवान बलिदान हो गए थे, जबकि दो जवान घायल हो गए थे। यह हादसा बांदीपोरा जिले के अंतर्गत एसके पायन के वुल व्यू प्वाइंट के पास हुआ था। हादसा उस दौरान हुआ जब वाहन सड़क से उतर रहा था। एकाएक ट्रक फिसलकर खाई में जा गिरा। घायल जवानों को रेस्क्यू कर लिया गया। आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल में रेफर किया गया था।
घायलों का श्रीनगर में चल रहा इलाज…
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मसरत इकबाल ने प्रेसकर्मियों को बताया कि दो सैनिकों को मृत अवस्था में लाया गया। उन्होंने कहा कि इनमें तीन घायल जवानों को होश में लाया गया जिसके बाद उन्हें श्रीनगर रेफर कर दिया गया। सेना ने कहा कि दुखद है कि दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में तीन बहादुरों की जान चली गई। भारतीय सेना शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती है।