एक साथ बुझ गए दो घरों के चिराग, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
हरदोई। इंडस्ट्रियल एरिया सण्डीला के पास शुक्रवार को देवाई कार्यक्रम में शामिल होने गए युवकों की डंपर से टकराकर मौत हो गई, वहीं घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया दोनों मृतक आपस में चचेरे भाई थे।
बताते चलें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमरगंज मजरा पिपरी निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य रामसागर के पौत्र की शुक्रवार को बालामऊ के पास स्थित भवानीपुर गांव में देवाई कार्यक्रम था, जिसमें शामिल होने के लिए गांव के रिश्तेदार व अन्य लोग अपने वाहनों से वहां गये थे, साथ में गांव के ही राज सक्सेना पुत्र कैलाश व रोशन सक्सेना (21) पुत्र बराती भी देवाई कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी बाइक पर सवार होकर निकले थे।
तभी सण्डीला इंडस्ट्रियल एरिया के कताई मिल चौकी के पास खड़े डंफर में पीछे से टकराकर गंभीर रूप से दोनो घायल हो गए, घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सण्डीला सीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए दोनों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था। जहां ईलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई, एक गांव में एक साथ दो घरों में मौत से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है, लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।