आगरा में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ गुलामी के अंशो को करेंगे समाप्त विरासत को देंगे सम्मान
मुगलिया राजधानी रहे आगरा की धरती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एलान किया कि प्रदेश में गुलामी के अंशों को समाप्त किया जाएगा। अपने पूर्वजों की थाती और पौराणिक ग्रंथों, मंदिरों की विरासत को सम्मान दिया जाएगा। जहां कहीं भी गुलामी के अंश होंगे, उन्हें सर्वथा समाप्त करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि विरासत का सम्मान ऐसे होगा जैसे काशी विश्वनाथ मंदिर, विंध्यवासिनी मंदिर और ब्रज और चित्रकूट का हो रहा है। बृहस्पतिवार को जीआईसी मैदान पर भाजपा के मेयर, पार्षद और नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत चेयरमैन प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा में योगी ने भविष्य के एजेंडे को स्पष्ट किया। मुख्यमंत्री ने छत्रपति शिवाजी का नाम लेते हुए संबोधन शुरू किया। कहा कि आगरा की धरती से ही छत्रपति शिवाजी महाराज ने विदेशी हुकूमत को चुनौती दी थी। तुष्टीकरण की पोषक पिछली सरकार ने मुगल म्यूजियम बनाया, हमने छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर म्यूजियम का नाम कर दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा सरकार में युवाओं के हाथ में तमंचे थे। शोहदों का आतंक था। व्यापारियों को तमंचा दिखाकर वसूली होती थी, अब युवाओं के हाथ में टैबलेट है। कानून व्यवस्था बेहतर है। माफिया सीना चौड़ा करके नहीं घूमते, बल्कि गले में पट्टी डालकर जान की भीख मांगते हैं। पार्टी विशेष के लोग पिछली सरकार में जमीनों पर कब्जे करते थे, पर अब हर गरीब को मकान बनाने के लिए रुपये दिए जा रहे हैं। रेहड़ी पटरी वालों से गुंडे वसूली करते थे, भाजपा सरकार में पीएम स्वनिधि में 40 हजार स्ट्रीट वेंडरों को रुपये दिए गए। योगी ने कहा कि छह साल में ही आगरा संवर गया है। मेट्रो इस साल अंत तक चलने लगेगी। छह साल पहले कूड़े के ढेर थे, अब जी-20 में सूरत बदल गई।प्रधानमंत्री का विजन, हमारा मिशन है। आगरा को पुलिस कमिश्नरेट बनाने से निवेश बढ़ेगा। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से एक करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने आयुष्मान, पीएम आवास, उज्ज्वला, पीएम स्वनिधि, किसान सम्मान निधि समेत कई योजनाएं भी गिनाईं।