सीएम योगी का अखिलेश यादव पर तंज:बाबूजी के दिवंगत होने पर एक शब्द नहीं बोले, माफिया की मौत पर फातिया पढ़ने गए
लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को स्व. कल्याण सिंह की तृतीय पुण्यतिथि पर आयोजित हिंदू गौरव दिवस के दूसरे संस्करण के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस दौरान सीएम ने प्रदेश की जनता की ओर से बाबूजी को श्रद्धांजलि अर्पित की।सीएम योगी ने इस दौरान समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला।
सीएम योगी ने विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और उसके मुखिया अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि कौन नहीं जानता है कि श्रद्धेय बाबू जी के दिवंगत होने पर श्रद्धांजलि देने जाने की बात तो दूर समाजवादी पार्टी के मुखिया के मुंह से संवेदना का एक भी शब्द नहीं निकला। वहीं प्रदेश का एक दुर्दांत माफिया मरा था तो फातिया पढ़ने वो उसके गांव तक चले गए थे।क्या यही पीडीए है,सैकड़ों हिंदुओं के खून से जिनके हाथ रंगे हुए थे,ऐसे माफिया के मरने पर ऐसे मातम मना रहे थे, जैसे इनका कोई सगा चला गया हो। यही पीडीए का वास्तविक चरित्र है।अयोध्या में एक निषाद बालिका के साथ,कन्नौज में और लखनऊ में जो घटनाएं घटित हुईं, यही इनका चेहरा हैं। जब तक इनका एकजुट होकर मुकाबला नहीं करेंगे, ये लोग प्रदेश की जनता को ऐसे ही बेवकूफ बनाते रहेंगे। छलते रहेंगे।
सीएम योगी ने कहा कि आज ये परेशान हैं,क्योंकि उनकी गुंडागर्दी,अराजकता की दुकानें डबल इंजन की सरकार ने बंद कर दी हैं, उनके एक-एक षड़यंत्र को हर एक पग पर रोक दिया गया है,प्रदेश की जनता को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं, क्योंकि प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की जिस नीति को 1991 में श्रद्धेय बाबू जी ने लागू किया था, वो आज भी लागू है। सीएम ने कहा कि डबल इंजन की ये सरकार प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में अपराध और अपराधियों, भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ काम करेगी, चाहे इसके लिए कोई भी कीमत चुकानी पड़े।प्रदेश की जनता जनार्दन का बाल भी बांका नहीं होने दिया जाएगा। हमें श्रद्धेय बाबू जी की इस तीसरी पुण्य तिथि पर यह संकल्प लेना ही होगा कि आजीवन जिन मूल्यों और आदर्शों के लिए श्रद्धेय बाबू जी का जीवन समर्पित था, उसके लिए हम कार्य करें। जो सपना बाबू जी का था उसे भाजपा और उनकी विरासत मजबूती से आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। उनके मूल्यों और आदर्शों से विचलित हुए बगैर निरंतर आगे बढ़ने की तैयारी करनी चाहिए।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिस तरह से बाबूजी के शासनकाल में विकास और राष्ट्रभक्ति को बढ़ावा दिया गया और भ्रष्टाचार को रोका गया उसी तरह योगी सरकार के शासनकाल में काम हो रहा है।सीएम योगी के शासन में ना रामभक्ति कम हुई है और ना ही राष्ट्रभक्ति।मौजूदा यूपी सरकार बाबूजी के पदचिन्हों पर चल रही है।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा,पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे,पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉक्टर दिनेश शर्मा,उन्नाव सांसद स्वामी साक्षी महाराज, प्रदेश सरकार के मंत्री और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह,कार्यक्रम के आयोजक पूर्व सांसद राजवीर सिंह (राजू भइया), प्रदेश सरकार में मंत्री संदीप सिंह एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।