भोपाल में तैयार हुई देश की पहली फायर फाइटिंग बोट, प्रयागराज महाकुंभ में रहेंगी तैनात
भोपाल। यूपी के प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ के आयोजन को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। घाटों पर पूजा पाठ के लिए की जाने वाली दीया बत्ती के दौरान अगर आग लगने की घटना होती है तो उससे निपटने के लिए कुंभ प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। इसी के मद्देनजर राजधानी भोपाल में 6 फायर फाइटिंग बोट बनाई गई हैं।
भोपाल में बनकर तैयार की गईं फायर फाइटिंग बोट प्रयागराज रवाना होगीं। उससे पहले नए साल के पहले दिन बुधवार को यूपी से आए दल ने भोपाल के छोटे तालाब में बोट की फाइनल टेस्टिंग की। उन्होंने सुरक्षा उपकरणों के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान की मौजूदगी में बोट में की गई तैयारियों को परखा।
इस दौरान उन्होंने बोट में जो कमियां पाई गई उसे जल्द दुरुस्त करने के निर्देश निर्माता कंपनी को दिए। आपको बता दें कि फायर बोट पर उत्तर प्रदेश अग्निशमन और आपात सेवा लिखा गया है। बोट में 6-8 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। नाव के पिछले हिस्से में लगी मोटर से नदी का पानी खींचकर आग लगने की आपात स्थिति में इस्तेमाल किया जा सकेगा।
कुंभ स्नान और आयोजनो के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच आग लगने की आपात कालीन स्थिति में घाटों तक फायर ब्रिगेड न पहुँचने की परेशानी के लिहाज से ये रेस्क्यू का काम करेंगी। बोट में डीजल से चलने वाली मोटर लगाई गई है जो नोजल से गंगा यमुना का पानी आग लगने की आपात स्थिति में फैकेगी, साथ ही बोट पर सायरन सिस्टम भी लगाया गया है, इस तरह की करीब 6 फायर बोट प्रयागराज भेजने की तैयारी पूरी हो चुकी है।