श्रीधाम वृन्दावन में बाँके बिहारी जी के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, जाम हुईं सड़कें, गलियां हुई जाम
मथुरा। श्रीधाम वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए रविवार को इस कदर भीड़ उमड़ी कि पैर रखने तक की जगह नहीं मिल पाई। रविवार सुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। बांके बिहारी मंदिर को जाने वाली सभी गलियां खचाखच श्रद्धालुओं से भरी नजर आईं। मंदिर के प्रवेश द्वारों पर श्रद्धालुओं के बीच आपाधापी मची रही। भीड़ के दबाव में महिलाएं और बच्चे बुरी तरह फंसे दिखे।
इस दौरान सुरक्षाकर्मियों को हालत पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं यहां आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों ने वृंदावन जाम कर दिया। रविवार सुबह से मंदिरों के पट बंद होने तक जबरदस्त जाम लगा दिखाई दिया। शहर के प्रवेश मार्गों पर वाहनों को लंबी कतार लग गई। श्रद्धालु घंटों जाम में फंसे। वहीं स्थानीय लोगों का घरों से निकलना दुश्वार हो गया। शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई।
समय रहते श्रीधाम वृन्दावन में कॉरिडोर का निर्माण नहीं किया गया तो मंदिर पहुँचने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह भीड़ जानलेवा हो सकती है। इधर कई महीने से ऐसी भीड़ का नजारा देखने को मिल रहा है। जब भी किसी सकरे स्थान में भीड़ का दायरा बढ़ेगा तो भीड़ में भगदड़ होगी और आपस में एक दूसरे को दबा देते हैं, जिससे जनहानि हो जाती है। धार्मिक स्थल पर योगी सरकार को विशेष ध्यान देना होगा।
श्रीधाम वृन्दावन में अक्सर ऐसी घटना घटित हो रही है। ऐसे में शासन व प्रशासन को श्रीधाम वृन्दावन में कॉरिडोर का निर्माण कार्य की रूपरेखा बनाते हुए उसका निर्माण कार्य प्रारंभ कर देना चाहिए। तभी श्री बांके बिहारी मंदिर समित और वहां के स्थानीय लोग एवं दुकानदारों सहित मंदिर पहुँचने वाले श्रद्धालुओं का भला हो सकेगा। अयोध्या नगरी श्रीराम जन्मभूमि, भोले नगरी वाराणसी, जगत जननी माँ विंध्यवासिनी के बाद अब श्रीकृष्ण जी की नगरी मथुरा और श्रीधाम वृन्दावन में कॉरिडोर का निर्माण आवश्यक हो गया है।