आगरा में दबंग लेडी का खौफ, लेनदेन को लेकर हॉकी-डंडों से ट्रांसपोर्ट कारोबारी के ऑफिस पर मारा धावा
मारपीट से बचने के लिए भागा कारोबारी…
विजुअल में दिख रहा है कि दो गाड़ियों में भरकर कुछ युवक आए। मारपीट से बचने के लिए विजय सिकरवार वहां से भाग निकला। उसके बाद सभी गुंडों ने ट्रांसपोर्ट कारोबारी विजय सिकरवार के ऑफिस में तोड़फोड़ कर उसके जरूरी कागजात और कुछ रुपये निकालकर फरार हो गए। साथ ही यह भी दिख रहा है कि किस तरह लेडी डॉन सामने वाले को थप्पड़ मार रही है। उसे किसी बात का डर नहीं लग रहा और वह बेखौफ होकर वहां दंबगई दिखाती दिख रही है।
सीसीटीवी में कैद हरकत…
बता दें कि दबंग लेडी का इस इलाके में खौफ फैला हुआ है। दबंग लेडी के साथ आये युवकों को यह अंदाजा नहीं था कि वहां सीसीटीवी लगे हुए हैं जिसमें उनकी हरकत कैद हो जाएगी। दबंगई का पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया। पीड़ित ने दबंग लेडी और उसके साथियों के साथ हुई मारपीट और तोड़फोड़ की शिकायत थाने में की है।