लूडो में हारे पैसों को लेकर की दोस्त की हत्या, आत्महत्या दिखाने के लिए पेड़ में टांगा शव
मेरठ। थाना लोहियानगर क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां लूडो गेम में हारे 10 हजार रुपये को लेकर युवक ने 14 साल के किशोर की हत्या कर दी। उसके बाद शव को पेड़ से लटका दिया। ताकि किसी को उसपर शक ना हो। हत्या आत्महत्या लगे।
दोनों साथ में खेलते थे लूडो…
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी अमन उर्फ इकराम (20) और मोहम्मद उमर दोनों लूडो खेलते थे। लूडो में उमर 10 हजार रुपये हार गया। अमन बार-बार उमर से लूडो में जीते हुए पैसे मांग रहा था।
उमर ने अमन को मारे थप्पड़…
इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। विवाद के दौरान उमर ने अमन को थप्पड़ मार दिया। इससे गुस्साए अमन ने पहले उमर की पिटाई की, फिर उसी के नाड़े से गला घोंट कर हत्या कर दी. इसके बाद शव को पेड़ से लटका दिया।
कॉल डिटेल से आरोपी तक पहुंची पुलिस…
शुक्रवार को पुलिस को लोहियानगर में एक पेड़ से लटके शव की सूचना मिली. जांच में पता चला कि उमर गार्डन कॉलोनी का रहने वाला था। फॉरेंसिक टीम की मदद और मृतक के फोन की कॉल डिटेल से पुलिस आरोपी तक पहुंची।
पुलिस ने भेजा जेल…
पुलिस पूछताछ में अमन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से मृतक का मोबाइल भी बरामद कर लिया है। आरोपी को कोर्ट के सामने पेश कर उसको जेल भेज दिया है।