सड़क के किनारे कार में मिला साफ्टवेयर इंजीनियर का शव, हाथ की नस मिली कटी
उत्तर प्रदेश के नोएडा में गांव घोड़ी बछेड़ा के समीप गोल चक्कर के पास एक कंपनी के सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव कार में मिला है। मृतक के हाथ पर ब्लेड से काटने के निशान हैं। शरीर खून से लथपथ पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प्रथम दृष्टया पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है। पुलिस का कहना है कि इंजीनियर डिप्रेशन में था। पुलिस ने बताया कि जनपद बिजनौर के धामपुर निवासी तेजेंद्र देवरा स्टेलर सोसाइटी में परिवार के साथ रहता था। तेजेंद्र ग्रेटर नोएडा की एक नामी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत था । शुक्रवार को वह अपने घर से कार की सर्विस कराने के लिए निकला था । दोपहर तक घर वापस नहीं पहुंचा तो परिजन को चिंता हुई। दोपहर में जब परिजनों ने उसको कॉल किया तो मोबाइल बंद जा रहा था। जिस पर परिजन और परेशान हो गए। लगातार फोन से संपर्क कर बात करने का प्रयास किया।
साथ ही अन्य परिचितों से भी संपर्क किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं हो सकी। तेजेंद्र देवरा को बार-बार फोन करने से जब बात नहीं हो सकी तो घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच में लग गई। शाम के समय कोतवाली दादरी क्षेत्र के गांव घोड़ी बछेड़ा गोल चक्कर के पास कार खड़ी मिली। कार में तेजेंद्र देवरा लहूलुहान और मृत अवस्था में मिला। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद परिजन को सूचना दी। मृतक के हाथ पर ब्लेड के निशान थे और वह खून से लथपथ था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है। एसीपी सार्थक सेंगर का कहना है कि प्रथम जांच में आत्महत्या करना प्रतीत, हो रहा है। हाथ की नस ब्लेड़ से कटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण का पता लग सकेगा। मामले में गहनता से जांच कर कार्रवाई की जाएगी।