कचहरी परिसर में दरोगा पर जानलेवा हमला,वर्दी फाड़ी, चोरी की आरोपी को छुड़ाने की कोशिश
करेली थाने में तैनात दरोगा अर्जुन कुमार पर कचहरी परिसर में हमला किया गया। हिरासत में मौजूद मुल्जिम को छुड़ाने की कोशिश की गई। विरोध पर दरोगा को पीटा गया और उसकी वर्दी फाड़ दी गई। गला भी दबाया गया, जिससे वह बेहोश हो गया। पुलिस ने छह नामजद व अन्य अज्ञात पर हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। दरोगा अर्जुन कुमार शुक्रवार दोपहर में चोरी के आरोप में गिरफ्तार की गई रीना वर्मा पत्नी रामनाथ वर्मा निवासी सादियापुर को रिमांड लेने के लिए कचहरी परिसर पहुंचा था।
आरोप है कि इसी दौरान कोर्ट रूम के बाहर घात लगाए बैठे रीना के पति रामनाथ वर्मा, उसकी चचेरी बहन, ससुर मुन्नालाल वर्मा व उसके साथी दीपक यादव, उसके साथ आए अधिवक्ता सोनू यादव व जिआउद्दीन निवासी बड़ा ताजिया थाना कोतवाली ने अन्य अधिवक्तागण के साथ मिलकर एकराय होकर आरोपी को छुड़ाने के लिए दबाव बनाने लगे। मना करने पर वह सभी एकराय होकर उसे मारने पीटने लगे।
जान बचाकर भागने पर दौड़ाकर उसे पकड़ लिया और फिर गला दबाने लगे। वर्दी भी फाड़ दी। इससे वह वहीं बेहोश हो गया। इसके बाद हमलावर भाग निकले। कर्नलगंज इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। उधर, करेली इंस्पेक्टर अमरनाथ राय का कहना है कि चोरी के आरोप में महिला को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद उसकी डिमांड लेने के लिए दरोगा कोर्ट में पहुंचा था।