अकबरनगर में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी, धार्मिक स्थल का कमरा तोड़े जाने पर विरोध, लाठीचार्ज
राजधानी लखनऊ के अकबरनगर में अवैध निर्माण ध्वस्त किए जाने की कार्रवाई जारी है। कुकरैल रिवर फ्रंट के दायरे में आने वाले अवैध फर्नीचर शोरूम, दुकान व मकान गिराए जा रहे हैं। मंगलवार को एक धार्मिकस्थल का कमरा तोड़े जाने से भड़के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रण में लिया। इलाके में तनाव बना हुआ है। इसके पहले सोमवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू होने के पहले जिन गलियों व रास्तों से उपद्रव व हमला होने का अंदेशा था, वहां तगड़ी नाकाबंदी और फोर्स तैनात करने के बाद सुबह पोकलेन और बुलडोजर ने खाली पड़े फर्नीचर शोरूम धराशायी करना शुरू किया।
हर गली व मोड़ पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी…
प्रशासन ने उपद्रवियों पर नजर रखने के लिए अकबरनगर प्रथम व द्वितीय की एक दर्जन से ज्यादा गलियों व मोड़ पर सीसीटीवी कैमरे लगाए थे। इनके जरिये उपद्रवियों की हर पल निगरानी होती रही।
300 परिवारों ने बांधा बोरिया-बिस्तर…
जिला प्रशासन के दस्ते ने सोमवार सुबह अवैध निर्माण तोड़ने का अभियान शुरू किया तो जिन परिवारों ने प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन किया था, वे महानगर स्थित शिविर में आवंटन पत्र लेने के लिए उमड़ पड़े। अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि सोमवार को 300 परिवारों ने आवंटन पत्र लेकर पुराने घर से बोरिया-बिस्तर बांधना शुरू कर दिया। ये दो-तीन दिन में नए घर में शिफ्ट हो जाएंगे।