देवरिया हत्याकांड: प्रेमचंद यादव की पत्नी शीला ने एसपी से की यह खास मांग, अब पुलिस करेगी यह काम
प्रेमचंद यादव की पत्नी शीला ने देवरिया के एसपी संकल्प शर्मा से मुलाकात कर खास मांग की है। शीला के साथ उनकी बेटी भी मौजूद थी। शीला ने स्थानीय पुलिस पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। हत्याकांड की नए सिरे हो जांच शीला ने एसपी संकल्प शर्मा से रो-रो कर अपना दर्द बयां किया। उसने कहा कि एक तरफ सिर से पति का साया हट चुका है ऐसे में छत भी हट जाएगी तो हम कहां रहेंगे। इस हत्याकांड की नए सिरे से जांच हो।
पति के हत्यारों की हो गिरफ्तारी….
इसके साथ ही शीला ने अपने पति प्रेम चंद यादव के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है। शीला ने कहा कि जिन लोगों ने मेेरे पति की हत्या की है उनकी तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए।
सत्य प्रकाश दूबे के रिश्तेदार हैं शामिल…
शीला ने एफआईआर में दो लोगों के नाम शामिल करने और पति के कातिलों की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने मृतक सत्यप्रकाश दूबे के परिवार सहित रिश्तेदारों पर भी घटना में शामिल होने का आरोप लगाया है।
सुलह के लिए था बुलाया…
किसी ने शीला यादव ने बताया कि घटना की सुबह उनके पति प्रेम यादव जमीन को लेकर चल रहे मुकदमे में किसी का फोन आने पर सुलह की बात बोल कर निकले। कुछ देर बाद उनकी हत्या की खबर आने के बाद घर वाले घटना स्थल पर पहुंचे।
सत्ता पक्ष के दबाव में हो रही कार्रवाई…
प्रेम यादव की पत्नी शीला ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि वह सत्ता पक्ष के दबाव में आकर कार्रवाई कर रही है। साजिश के तहत बिना उनकी जानकारी के केस दर्ज कर लिया। जिसकी प्रति भी अब तक उन्हें उपलब्ध नहीं कराई गई है। केस में पुलिस सत्यप्रकाश दूबे के परिजनों से कोई पूछताछ नहीं कर रही है।
प्रेम के पक्ष के अधिवक्ता वीरेंद्र साहनी…
ने कहा कि एकतरफा कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की गई है। प्रेम की हत्या में दो अन्य लोग भी शामिल हैं, जिनका शपथ पत्र के साथ नाम दिया गया है। वादी को एफआईआर के बारे में कोई जानकारी नहीं है और वह जेल में है। आज तक विवेचक ने बयान दर्ज नहीं किया। इससे एफआईआर पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
एसपी संकल्प शर्मा ने कहा…
कि प्रेमचंद यादव की पत्नी ने शिकायती पत्र दिया है। मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है।