प्रयागराज से मां वैष्णो देवी धाम के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू, सांसद ने जम्मू मेल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

प्रयागराज से मां वैष्णो देवी कटरा के लिए सीधी ट्रेन सेवा नहीं थी। यहां से जम्मू के लिए मुरी और ऊधमपुर के लिए सीधी ट्रेन चल रही थी। अब जम्मू मेल मां वैष्णो देवी के धाम तक संचालित हो रही है।। अभी इस ट्रेन का संचालन दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए शुरू हो गया है। दो माह पूर्व ही इस ट्रेन के सूबेदारगंज तक विस्तार की मंजूरी रेलवे बोर्ड ने दी थी।

पहले दिन इस ट्रेन से कुल 66 यात्री ही रवाना हुए। इन सभी को तत्काल कोटे से ही ट्रेन में बर्थ नसीब हुई। सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद प्रवीण पटेल ने कहा कि अब लोग सीधे कटरा रेलवे स्टेशन पहुंच सकेंगे। लोगों को अब जम्मू नहीं उतरना होगा। इस अवसर पर मेयर गणेश केसरवानी ने अपने पुराने अनुभव साझा किए।
जाने कहां-कहां होगा ठहराव

सुबह 10.35 बजे सूबेदारगंज से ट्रेन रवाना होगी। यहां से दिल्ली के बीच ट्रेन का फतेहपुर, गोविंदपुरी, टुंडला और अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव होगा। शाम 7.50 बजे जम्मू मेल पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी। 15 मिनट के ठहराव के बाद रात 8.10 बजे जम्मू मेल श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए रवाना होगी। दिल्ली के बाद इसका ठहराव सब्जी मंडी, नरेला, सोनीपत, गन्नौर, समालखां, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, राजपुरा जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, फगवाड़ा जंक्शन, जालंधर कैंट, टांडा उरमार, दसुइया, मुकरैन, पठानकोट कैंट, कठुआ, हीरानगर, विजयपुर जम्मू, जम्मू तवी, मेजर कैप्टन तुषार महाजन में होगा।

ट्रेन 22 कोच की एलएचबी रेक वाली इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी के चार, स्लीपर के सात, एसी थ्री के छह, एसी टू के दो, एसी फर्स्ट का एक और एसएलआर श्रेणी के दो कोच हैं। वापसी में श्री माता वैष्णो देवी कटरा से यह ट्रेन दोपहर 3.20 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 12.35 बजे सूबेदारगंज पहुंच जाएगी।
पांच जनवरी से बदल जाएगा ट्रेन का नंबर

पांच सितंबर से शुरू हो गई सूबेदार-श्री माता वैष्णो देवी कटरा ट्रेन का नंबर अगले वर्ष पांच जनवरी से बदल जाएगा। सूबेदारगंज से इसका नया नंबर 20433 और वापसी में 20434 रहेगा। वर्तमान में इसका नंबर 14033 सूबेदारगंज और 14034 श्री माता वैष्णो देवी से है।
सूबेदारगंज से दिल्ली और उसके पहले के स्टेशनों के लिए ‘नॉट अवेलेबल’

जम्मू मेल बृहस्पतिवार से शुरू तो हुई लेकिन इसकी रवानगी के पहले दिन सूबेदारगंज से गोविंदपुरी कानपुर, टूंडला, अलीगढ़ एवं दिल्ली के लिए भी यात्रियों को रिजर्वेशन नहीं मिला। सूबेदारगंज पहुंचे तमाम यात्रियों ने बताया कि जब उन्होंने रिजर्वेशन करवाना चाहा तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट और एप में ‘नॉट अवेलेबल’ ही लिखकर आता रहा है।

इस बारे में प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन पहले दिल्ली से चल रही थी। सॉफ्टवेयर में आवश्यक बदलाव किया जा रहा है। जल्द ही ट्रेन के ठहराव वाले सभी रेलवे स्टेशनों के लिए यात्रियों को रिजर्वेशन मिलना शुरू हो जाएगा।
जो रवाना हुए उन्हें मिला तत्काल कोटे में रिजर्वेशन

जम्मू मेल की रवानगी पहले दिल्ली से हो रही थी। एडवांस रिजर्वेशन की मियाद 120 दिन होने की वजह से दिल्ली एवं उसके आगे के रेलवे स्टेशनों से जिन यात्रियों को ट्रेन में चढ़ना है उन्होंने पूर्व में ही अपने रिजर्वेशन करवा लिए। इस वजह से प्रयागराज से श्री माता वैष्णो देवी कटरा, जम्मूतवी आदि रेलवे स्टेशनों को जाने वाले यात्रियों को कंफर्म रिजर्वेशन नहीं मिला। तमाम लोगों ने तत्काल का सहारा लिया। इसी वजह से सूबेदारगंज से पहले दिन स्लीपर में 57 एवं एसी थ्री में कुल 09 यात्री ही यहां से रवाना हो सके। एसी टू और एसी फर्स्ट का कोच यहां से खाली ही गया। बता दें इस ट्रेन के आरक्षित कोच में कुल 1120 बर्थ हैं। पहले दिन प्रयागराज से 66 बर्थ ही भरीं।
प्रयागराज से श्री माता वैष्णो देवी कटरा का किराया

स्लीपर श्रेणी – 595

थर्ड एसी – 1560
एसी टू – 2225

एसी फर्स्ट – 3775

ट्रेन में उपलब्ध बर्थ की संख्या
स्लीपर – 560

एसी थ्री – 432
एसी टू -104

एसी फर्स्ट – 24

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     चलती कार बन गई आग का गोला, किसी तरह बची दो महिलाआों की जान     |     पति के जेल जाते ही महिला ने लिव इन में रहने के लिए दो बच्चों का घोंटा गला, पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     रेलवे प्लेटफॉर्म पर घूम रहे तीन युवक से TTE ने मांगा टिकट, युवकों ने टीटीई की कर दी पिटाई     |     बाइक सवार बदमाशों ने कार को मारी टक्कर; आपत्ति जताई तो शहर में कई जगहों पर की पिटाई, शीशे भी फोड़े     |     दिल्ली की कानून व्यवस्था पर गृह मंत्री अमित शाह की दो-टूक, कोई कोताही नहीं होगी बर्दाश्त     |     खड़े ट्रक में जा घुसी हाई स्पीड कार, टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, 3 की हुई मौत     |     शादी से लौट रही जीप की बस से जोरदार टक्कर, सड़क पर बिखरा खून और मची चीख-पुकार; मासूम समेत 16 लोग हुए घायल     |     शराब के लिए पैसे ना देने पर पति ने पत्नी की चाकू से मारकर की हत्या, बेटे को भी किया घायल, फिर आरोपी ने की खुदकुशी करने की कोशिश     |     मध्य प्रदेश पुलिस के नए डीजीपी के चयन के लिए बैठक, तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी होंगे उम्मीदवार     |     अखिलेश यादव का जयपुर में बड़ा बयान, अधिकारी UP से कमाकर राजस्थान में कर रहे हैं इन्वेस्ट     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000