जिलाधिकारी ने जनपद प्रतापगढ़ में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु मजिस्ट्रेटों को किया तैनात
प्रतापगढ़। अग्नि-पथ योजना के तहत जनपद में दिनांक 20 जून को शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने क्षेत्रवार ब्लाक सदर, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत कटरा मेंदनीगज, नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी, ब्लाक सण्ड़वा चन्द्रिका, नगर पंचायत अन्तू, ब्लाक मानधाता, ब्लाक शिवगढ़, नगर पंचायत रानीगंज, ब्लाक गौरा, ब्लाक बाबा बेलखरनाथधाम, ब्लाक मंगरौरा, ब्लाक पट्टी, नगर पंचायत पट्टी, ब्लाक आसुपर देवसरा, ब्लाक लालगंज, नगर पंचायत लालगंज, ब्लाक सांगीपुर, ब्लाक संग्रामगढ़, ब्लाक लक्ष्मणपुर, ब्लाक बिहार, ब्लाक बाबागंज, ब्लाक कुण्डा, नगर पंचायत कुण्डा, ब्लाक कालाकांकर, नगर पंचायत मानिकपुर में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सहायक सेक्टर मजिस्ट्रेट को तैनात कर दिया है। जिलाधिकारी ने जोनल मजिस्ट्रेट/पुलिस अधिकारी के रूप में उपजिलाधिकारी सदर एवं क्षेत्राधिकारी नगर, उपजिलाधिकारी रानीगंज व क्षेत्राधिकारी रानीगंज, उपजिलाधिकारी पट्टी व क्षेत्राधिकारी पट्टी, उपजिलाधिकारी लालगंज व क्षेत्राधिकारी लालगंज, उपजिलाधिकारी कुण्डा व क्षेत्राधिकारी कुण्डा को नियुक्त किया है।
इसी प्रकार सुपर जोनल मजिस्ट्रेट/पुलिस अधिकारी के रूप में अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि0/रा0) व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी तथा अपर जिला मजिस्ट्रेट (भू0/रा0) व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी को तैनात किया है। उन्होने क्षेत्रवार 26 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 26 सहायक सेक्टर मजिस्ट्रेटों को तैनात किया गया है। जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने निर्धारित क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर क्षेत्र में विधि व्यवस्था एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखेगें। किसी प्रकार की संवेदनशीलता, तनाव व असहज स्थिति की शक्यता पर तत्काल जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को सूचित करेगें। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त विभागों के जिला, तहसील, ब्लाक, फील्ड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में उपस्थित रहकर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने में सहयोग प्रदान करेगें, किसी प्रकार की संवेदनशीलता, तनाव व असहज स्थिति पर तत्काल सम्बन्धित सूचित करेंगे