जिला समाज कल्याण अधिकारी ने सामूहिक शादी में किया बड़ा घोटाला ,अधिकारियों के नाक के नीचे विकास भवन से संचालित समाज कल्याण अधिकारी पर गोरख धंधे का आरोप
सुल्तानपुर। जनपद में पिछले माह कल्याण विभाग की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित कराए जाने वाले सामूहिक शादी समारोह में बड़ा घोटाला सामने आया है। आरोप है कि जिला समाज कल्याण अधिकारी ने नियमों एवं मानक को ताक पर रखकर बड़ा गोरख धंधा किया। बल्दीराय ब्लाक के ग्राम पंचायत महुली में सामूहिक शादी में 31लड़कियों की शादी दिखाकर जबरदस्त धनउगाही की गई। सामूहिक शादी के लिए ब्लॉक में 126 लड़कियों को पात्र चुना गया था। जिसमें वहां पर 81 की शादी कराई गई थी। लेकिन समाज कल्याण अधिकारी ने वहां पर 126 लोगों के खाते में धनराशि भेज दी।
इसी प्रकार कादीपुर में 18 शादी मौके पर कराई गई थी। लेकिन इसमें 44 लोगों को पैसा भेजा गया है। यह कारनामा समाज कल्याण विभाग के अधिकारी की ओर से लगातार किया जा रहा था। जिले के अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। बड़े अफसरों की यह चुप्पी साबित करती है कि कहीं ना कहीं समाज कल्याण अधिकारी को उनका वरदहस्त प्राप्त है। अन्यथा इतने बड़े घोटाले की जानकारी होने के बाद भी बड़े अधिकारियों ने समाज कल्याण अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करना मुनासिब क्यों नहीं समझा। बताते चलें की हर वर्ष सामूहिक शादी समारोह आयोजित किया जाता है। और हर वर्ष लड़कियों की शादी कराई जाती है। ऐसे में सवाल उठता है कि जब हर वर्ष शादी कराई जाती है तो 30 से लेकर 42 साल तक की लड़कियां कहां से आई। इसकी खबर ना तो अधिकारियों को है ना ही प्रशासन व शासन की है। इसकी शिकायत शासन में हुई है।