शराब के नशे में दबंगों ने ढाबे पर किया तांडव, दो पर मुकदमा दर्ज, एक हिरासत में
अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र के गोगमऊ स्थित ढाबे पर शराब के नशे में दबंगों ने रविवार रात तांडव मचाया। तोड़फोड व संचालक की पिटाई कर फरार हो गए। मामले में दो पर केस दर्ज कर पुलिस ने एक को हिरासत में लेते हुए दूसरे की तलाश शुरू कर दी। उमराडीह गांव निवासी सूरज सिंह गौरीगंज-जगदीशपुर मार्ग पर गोगमऊ के पास ढाबा संचालित करते हैं।
रविवार रात कार सवार दो युवक होटल पर पहुंचे। शराब के नशे में पहले भोजन का आर्डर दिया। जब तक भोजन तैयार होता कहा कि भोजन नहीं करेगे। सूरज ने कहा बन गया है तो खराब होगा। इसी बात से नाराज दोनों ने सूरज की पिटाई करते हुए ढाबे पर कुर्सी संग अन्य सामान तोड़ दिया।
चीखपुकार पर जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचते दोनों वाहन सहित फरार हो गए। इसके बाद सूरज ने थाने पहुंच सरमे गांव निवासी अजय पासी व मोनू मिश्र के खिलाफ केस दर्ज करवाया। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने मोनू मिश्र को हिरासत में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। एसएचओ विनोद सिंह ने बताया कि अजय पासी की तलाश में संभावित स्थान पर दबिश दी जा रही है। गिरफ्तारी के बाद मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।