DSP कृपाशंकर कन्नौजिया अपराधउत्तरप्रदेशउन्नाव होटल में महिला सिपाही संग रंगरलियां मनाते पकड़े गए DSP कृपाशंकर कन्नौजिया को डिमोट किया गया By Ramesh Tiwari Rajdar Last updated Jun 23, 2024 1,789 उन्नाव के co कृपा शंकर कनौजिया को डिमोट कर सिपाही बना दिया गया। लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक ने यह आदेश जारी किया । कृपा शंकर 2021में छुट्टी लेकर अपना CUG और पर्सनल मोबाइल बंद करके गायब हो गए थे। उनकी पत्नी ने हत्या की आशंका जताकर शिकायत दर्ज कराई।उनकी लोकेशन ट्रेस कर पुलिस कानपुर पहुंची, तो वह एक महिला सिपाही के साथ होटल में थे। इसके बाद डीजीपी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था।तब से उनकी विभागीय जांच चल रही थी। samachar 1,789 Share